GiF Full Form in Hindi | GiF kya hai

GiF Full Form in Hindi | GiF kya hai

दोस्तों, आपको Gif का मतलब भले ही न पता हो लेकिन आपने इसे सोशल मीडिया, वेबसाइट और ब्लॉग पर जरूर देखा होगा। आप व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर conversation के दौरान जीआईएफ का यूज भी करते हैं। आज के समय में ये इंटरनेट पर अपने emotion, feelings आदि को व्यक्त करने का एक तरीका बन गया है।

इसके अलावा आपने memes और मार्केटिंग के लिए भी जीआईएफ का यूज होते देखा होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि जीआईएफ लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं और उससे relate भी कर पाते हैं। आपने इंटरनेट पर कई ब्रांड को जीआईएफ के माध्यम से अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करते भी देखा होगा।

ऐसा नहीं है कि जीआईएफ अभी हाल में ही चलन में आया है। ये बहुत पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन जब सोशल मीडिया का चलन बढ़ा, तो इसके व्यापक इस्तेमाल ने इसे काफी चर्चा में ला दिया। इसकी पॉपुलैरिटी की वजह ये है कि इसे बनाना बहुत आसान है और शेयर करना भी।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो गूगल पर सर्च करते हैं – GiF full form in Hindi, तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। आइए जानें कि जीआईएफ क्या है और इसे कैसे pronounce करते हैं।

GiF Kya Hai

जीआईएफ इमेज की एक सीरीज है या फिर फिर बिना आवाज की वीडियो होती है जोकि loop में चलती रहती है। जीआईएफ एनिमेटेड होने के अलावा static भी हो सकते हैं।

GiF
Source- wikipedia

Gif एक इमेज फाइल है JPEG और PNG फाइल फॉर्मेट जैसा। जीआईएफ एक bitmap image format है जिसे कि CompuServe की एक टीम द्वारा तैयार किया गया था। इस टीम के लीडर अमेरिकन कंप्यूटर वैज्ञानिक Steve Wilhite थे जिन्होंने 15 जून, 1987 को जीआईएफ को रिलीज किया था।

इसे बनाने के पीछे का उद्देश्य एनिमेटेड फाइल को छोटी से छोटी फाइल साइज में रखने का था।

जीआईएफ फॉर्मेट इमेज में 8 बिट पर पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसमें 256 अलग तरह के कलर हो सकते हैं।

जीआईएफ को LZW (Lempel Ziv Welch) lossless Compression technique द्वारा compress किया जाता है। इससे फाइल की साइज कम हो जाती है लेकिन उसकी क्वालिटी में कोई फर्क नही पड़ता है।

जीआईएफ को इमेज फाइल में सेव करने के लिए .gif file extension का यूज करते हैं।

जीआईएफ के दो वर्जन हैं –

  • GIF87a इसे 1987 में रिलीज किया गया था।
  • GIF89a ये 87a का enhanced Version है जिसे 1989 में रिलीज किया गया।

GiF Full Form in Hindi

Gif का full form होता है – Graphic Interchange Format.

GiF का मतलब होता है – Lossless Format की ऐसी फाइल जोकि animated और Static दोनो इमेज को सपोर्ट करती है।

GiF के प्रकार

इंटरनेट पर यूज होने वाले जीआईएफ इस कैटेगरी के हो सकते हैं।

  • Reaction
  • Replay
  • Perfect Loop
  • Cinemagraph
  • Technical

जीआईएफ यूज करने के फायदे

जीआईएफ यूज करने के कई फायदे हैं –

  • जीआईएफ का यूज Logo बनाने में किया जा सकता है। इस प्रकार ये देखने में भी आकर्षक लगता है और कम साइज में अच्छी क्वालिटी भी मिल जाती है।
  • अगर आप छोटे एनीमेशन वीडियो बनाना चाहते हैं तो जीआईएफ का यूज कर Low Resolution वीडियो बना सकते हैं।
  • ऑनलाइन चैट करते समय आप अपने इमोशन, रिएक्शन और फीलिंग को दर्शाने के लिए उचित जीआईएफ का यूज कर सकते हैं। इससे आपको कोई भी word लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे meme जीआईएफ की मदद से बनाए जाते हैं। ये लोगों को काफी पसंद आते हैं।
  • अगर आप एक बिजनेस ओनर हैं तो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए जीआईएफ का यूज कर सकते हैं। इससे आप लोगों का ध्यान आकर्षित कर पाएंगे।

Gif को कैसे Pronounce करते हैं

GiF के pronunciation को लेकर भी अक्सर लोग उलझन में रहते हैं। आइए एक उदाहरण द्वारा इसे समझते हैं।

यहां नीचे मैंने दो word लिखे हैं, उन्हें ध्यान से देखिए

• Gift
• Giant

आपको पता होगा कि ऊपर बताए गए दोनो शब्दों को कैसे pronounce करते है।

पहले शब्द Gift को गिफ्ट pronounce करते हैं अर्थात इसमें Hard ‘G’ का यूज हुआ है। दूसरे शब्द Giant को जाइंट pronounce करते हैं जोकि Soft ‘G’ का example है।

इसी प्रकार GiF के क्रिएटर ने इसका pronunciation ‘Jif’ बताया है अर्थात इसमें Soft ‘G’ का यूज करने को कहा है।

Gif कैसे बनाएं

क्या आप वीडियो को जीआईएफ में बदलना चाहते हैं। Giphy सबसे पॉपुलर वेबसाइट है वीडियो को जीआईएफ में बदलने के लिए। इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आप बड़ी आसानी से जीआईएफ बना सकते हैं।

Last Words,

तो दोस्तों, अब आपको जानकारी हो गई है कि GiF kya hai और Gif full form in Hindi क्या होता है। अगर इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछें। जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करना न भूलें।

More to Read:-

Spread the love

Leave a Comment