FACEBOOK FAKE ACCOUNT:- आज का युग सोशल मीडिया का युग है । आज जिनके सोशल मीडिया पर अच्छे Followers है । और वो कमाई भी कर रहे है उनके नाम से लोग फेक अकाउंट बना कर लोगो के साथ ठगी भी कर रहे है । सब ऐसा नहीं करते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है । और यह किसी एक प्लेटफॉर्म की बात नहीं है
पहले भी हमने आपको INSTAGRAM PAR REPORT KAISE KARE के बारे में पूरी जानकारी दी है और आज भी हम आपको FACEBOOK FAKE ACCOUNT की REPORT कैसे करे के बारे में बताने वाले है ।
FACEBOOK FAKE ACCOUNT पर रिपोर्ट करने पर क्या होता है?
जब आप फेसबुक पर किसी फेक अकाउंट की रिपोर्ट करते है तो फेसबुक उस प्रोफाइल को रिव्यु करेगा और अगर उसे लगा की यह फेक अकाउंट है तो उस अकाउंट को डिलीट कर देगा ।
- Hashtag Meaning In Hindi 2023 | हैसटैग का मतलब क्या होता है ?
- Crush Meaning in hindi / क्रश का अर्थ क्या है?
- क्या आप भी फेसबुक पर लड़कियों से गन्दी बाते करते है तो हो जाए सावधान
- 2023 ME PAYTM UPI PIN कैसे बदले ?
फेक आईडी क्या होता है?
आसान भाषा में कहे तो फेक अकाउंट या I.D वह अकाउंट होता है जिसमे दी गई सभी जानकारी गलत होती है और उसका मुख्या उद्देश्य लोगो को परेशान करना होता है ।
फेसबुक पर फर्जी पेज की रिपोर्ट कैसे करें?
अगर कोई आपने नाम से या जिसको आप जानते है उसके नाम से कोई फेसबुक पेज या I.D चला रहा है तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके रिपोर्ट कर सकते है –
- सबसे पहले फेसबुक पर लॉग इन करें और उस अकाउंट को ओपन करें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
- उस अकाउंट की कवर फोटो के नीचे वाले कोने पर message आप्शन के साथ tree-dots पर क्लिक करें।
- Tree-डॉट्स पर क्लिक करने पर आपको Report का आप्शन मिल जाएगा। अगर आप रिपोर्ट करना चाहते है तो इस पर क्लिक करें .
- अब जो डिटेल मांगी जाए उसको भर कर सबमिट कर दे ।
इस तरह आप फेसबुक पर किसी भी फेक अकाउंट पर रिपोर्ट कर सकते है ।
LAST WORD
उम्मीद करते है आपको या लेख 2024 में FACEBOOK FAKE ACCOUNT की REPORT कैसे करे । पसंद आया होगा । अगर पसंद आया तो इसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे । और निम्न सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो करे –
2 thoughts on “2024 में FACEBOOK FAKE ACCOUNT की REPORT कैसे करे ।”