6 Best camera app for android mobile in 2021

अगर आप मोबाइल से फोटो खीचने और सेल्फी लेने के शौकीन हैं , तो शायद आपके मोबाइल
का डिफॉल्ट कैमरा उस क्वालिटी और फीचर को उपलब्ध नहीं करा पाता जिसकी आपको
जरूरत होती है। ये चीज आपको निराश कर सकती है। लेकिन, आपके मोबाइल के लिए
अन्य कई best camera app हैं जोकि आपकी मोबाइल से फोटोग्राफी की जरूरत को पूरा
कर सकते हैं।

6 Best camera app for android mobile in 2021

इन ऐप्स में से व्यक्तिगत रूप से आपके लिए कौन सा कैमरा बेस्ट रहेगा ? आपकी खोज को
कम करने के लिए , हमने कुछ बेस्ट कैमरा ऐप को लिस्ट किया है जिसे आप अभी इंस्टॉल
कर सकते हैं।

1. Cymera

यह एक फ्री फोटो एडिटर और ब्यूटी कैमरा है। अगर आप एक beginer और casual
फोटोग्राफर हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऐप है। ऐसे फीचर्स से बंधने की कोई जरुरत
नहीं जिसे शायद आप यूज ही न करें।

अगर मुख्य फीचर्स कि बात करें, तो आपको इस ऐप में रीयल टाइम सेल्फी फीचर्स, डीएसएलआर
ब्लर इफेक्ट, बॉडी और फेस एडिटर, स्किन ग्लो टूल, मीम एडिटर जैसे अन्य कई फीचर्स हैं जिनसे
आप अपने फोटो को शानदार लुक दे सकते हैं।

इस ऐप में आपको sharing फीचर भी मिल जाता है। इससे आप तुरंत ही अपनी फोटो को
इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर कर सकते हैं।

डाउनलोड : Cymera For Android

2. Camera FV-5

यह मोबाइल device के लिए एक प्रोफेशनल कैमरा ऐप है। इसके साथ फोटोग्राफर को
डीएसएलआर के जैसा मैनुअल कंट्रोल अपनी फिंगरटिप पर मिलता है।

Camera FV-5 में कोई भी फोटोग्राफिक सेटिंग एडजस्टेबल है जिनमें कि एक्सपोजर, लाइट
मीटरिंग, आईएसओ, शटर स्पीड और यहां तक कि प्रोग्राम मोड भी शामिल है।
आप इसमें टाइम लैप वीडियो भी बना सकते हैं। इस ऐप से लिए गए फोटो को आप JPG, और
लॉसलेस PNG फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं।

डाउनलोड : Camera FV-5 (₹199) & Camera FV-5 Lite(फ्री)

3. VSCO

यह एंड्रॉयड के लिए बेस्ट कैमरा ऐप्स में से एक है। इसमें कुछ कम कैमरा मोड हैं, लेकिन
फिर भी अच्छे फीचर्स से लैस है। आप इसमें आईएसओ, व्हाइट बैलेंस और एक्सपोजर को
मनुअली एडजस्ट कर सकते हैं। आप इसमें RAW मोड में भी शूट कर सकते हैं।

इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने से 200 से भी ज्यादा preset मिलते हैं। ( फ्री के लिए केवल
10 )इनके यूज कर आप अपने फोटो को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकेंगे।

ऐप के अराउंड कम्युनिटी में आप अपनी फोटो और टिप्स को शेयर कर सकते हैं। इसके
अलावा आप फोटो चैलेंज में भाग भी ले सकते हैं। अगर आप अपनी फोटो को दूसरों से शेयर
करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऐप है।

डाउनलोड : VSCO for Android

4. Camera MX

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन के लिए एक अच्छे कैमरा ऐप कि तलाश में हैं, तो Camera
MX एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसका इंटरफेस काफी सरल है जोकि सेटिंग के
साथ अधिक जटिल नहीं होता है। इसलिए यह casual यूजर के लिए काफी उपयोगी है।

आप इस ऐप में फोटो और वीडियो ले सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें live shoot भी क्रिएट
कर सकते हैं, जोकि मूवमेंट के लिए फोटो को छोटे वीडियो से जोड़ देता है। जब आप शूट
करते है, तो इफेक्ट का प्रिव्यू भी देख सकते हैं।

डाउनलोड : Camera MX for Android

5. ProShot

यह एक और एंड्रॉयड कैमरा ऐप है जोकि आपके फोन को डीएसएलआर कैमरा जैसा बना
देता है। ये एक paid ऐप है, जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको पहले पे करना होगा।

डीएसएलआर के जैसे ही इस ऐप में विभिन्न कॉन्फ़िगरेशन मोड हैं। जैसे कि मैनुअल और
ऑटोमैटिक और इसके अलावा कई प्रोग्राम मोड शामिल हैं।

Proshot में वीडियो रिकॉर्डिंग 4k रिजॉल्यूशन तक संभव है। इसमें मौजूद बर्स्ट मोड और टाइम
लैप मोड आपको मूमेंट को जल्दी कैप्चर करने में मदद करते हैं।

डाउनलोड : Proshot for Android ( ₹ 430)

6. Open Camera

जो यूजर paid ऐप को नहीं खरीदना चाहते, उनके लिए कई ओपन सोर्स एंड्रॉयड ऐप मौजूद
हैं। इनमें से एक Open Camera है।

जैसे कि ये एक ओपन सोर्स ऐप है इसलिए इसमें in app purchase नहीं है। साथ ही इसमें एड
भी नहीं आते हैं। ये यूज करने के लिए पूरी तरह फ्री है।

यह ऑटो स्टेबलाइजेशन , गेस्चर कंट्रोल और जीपीएस टैगिंग के साथ आता है। इस ऐप में
आप RAW फॉर्मेट में भी फोटो ले सकते हैं। इसमें HDR इन्हांसमेंट, मैनुअल फोकसिंग और
डायनामिक रेंज ऑप्टिमाइजेशन जैसे एडवांस फीचर भी शामिल हैं।

आप इस ऐप में स्टैंडर्ड और टाइम लैप वीडियो भी क्रिएट कर सकते हैं। यह फुल एचडी
वीडियो रिजॉल्यूशन तक सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें एक्सटर्नल माइक का भी सपोर्ट मिलता है।

डाउनलोड : Open Camera For Android

आपके एंड्रॉयड का डिफॉल्ट कैमरा ठीक हो सकता है, लेकिन अगर आप और ज्यादा फीचर
चाहते हैं, तो आप ऊपर बताए गए best Camera app for Android का यूज कर सकते हैं।

More to Read:-

Spread the love

Leave a Comment