you tube premium You Tube की एक पेड सर्विस है। जिससे आप बिना विज्ञापन के You tube के वीडियोस देख सकते है। इसके लिए आपको इसका पेड प्लान लेना पड़ेगा। और इसके बाद आप you tube के कई फीचर का इस्तेमाल कर पायेंगे जो नार्मल you tube में नहीं कर पाते है।
You Tube Premium का मतलब क्या होता है ?
You Tube प्रीमियम You Tube की एक खास सर्विस है। सबसे पहले You Tube ने इसको You Tube Red के नाम से लांच किया था। बाद में इसका नाम बदल कर You Tube प्रीमियम कर दिया गया। You Tube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप You Tube के Paid शो , मूवीज आदि देख सकते है।
YouTube प्रीमियम की कीमत(Price) कितनी है?
You Tube प्रीमियम के 3 प्लान You Tube द्वारा दिए गए है उनके प्राइस नीचे टेबल में देखे ।
1-Month | 139 Rs |
3-Month | 399 Rs |
12-Month | 1290 Rs |
फर्स्ट टाइम सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल मिलता है।
You Tube Premium को कैसे ख़रीदे ?
You tube प्रीमियम को खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे –
- सबसे पहले Google Chrome ओपन करे।
- अब www.youtube.com सर्च करे।
- You Tube ओपन करके राइट साइड नोटिफिकेशन के बगल जीमेल की प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- अब Get You Tube Premium पर क्लिक करे।
- अब एक न्यू पेज ओपन होगा उसमे भी Get You Tube Premium पर क्लिक करे।
- अब आप चाहे तो Pre-paid प्लान या मंथली सब्सक्रिप्शन जो भी लेना हो उस पर क्लिक करे .
- अगर आप मंथली सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो आपको आपके कार्ड की डिटेल भर कर सबमिट करनी होगी। वही pre-paid प्लान के लिए UPI ID , Card , Google Play किसी से भी डायरेक्ट पेमेंट कर दे।
- आप का You Tube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऐड हो जाएगा।
You Tube प्रीमियम की मेम्बरशिप कैंसिल कैसे करे ?
अगर आपने You Tube Premium की मेम्बरशिप ले ली है और कुछ समय बाद आप इसको कैंसिल करना चाहते है तो आपको paid membership पेज पर जाना होगा , वह से आप इसको कैंसिल कर सकते है।
* 2022 ME PAYTM UPI PIN कैसे बदले ?
You Tube Music Premium
You Tube Premium का सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको YT music Premium भी मिलता है जिससे आप फ्री में अनलिमिटेड गाने सुन सकते है।
* Google Chrome 2022 के Important फीचर In Hindi
You Tube प्रीमियम के फायदे
You Tube प्रीमियम लेने के कई फायदे है आइये इनको पॉइंट्स में जानते है –
- इस पर आप बिना किसी विज्ञापन के वीडियो देख सकते है।
- अगर आपको कोई वीडियो बाद में देखना है तो उसको आप डाउनलोड कर सकते है लेकिन शेयर नहीं कर सकते है।
- इसकी मेम्बरशिप लेने के बाद आप इसको बैकग्राउंड में भी चला सकते है। यानी वीडियो देखते हुए whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके साथ ही You Tube के बाकी प्रोडक्ट्स जैसे YT Music , YT Gaming , YT Kids का इस्तेमाल भी कर सकते है।
You Tube प्रीमियम फ्री में कैसे इस्तेमाल करे ?
बहुत से लोग गूगल पर ये सर्च करते रहते है की You Tube Premium को फ्री में कैसे इस्तेमाल करे। लेकिन मै आपको बता दू की आप इसको फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको इसको खरीदना ही पड़ेगा।
You Tube Premium FAQ
You Tube Premium के फायदे
इसका जवाब ऊपर पोस्ट में दे दिया गया है।
You Tube Premium डाउनलोड कैसे करे ?
आपको इसे डाउनलोड नहीं करना है ये आपके you tube पर ही ऐड होता है।
उम्मीद करते है आज का ये लेख You Tube Premium क्या है ? 2024 में इसका इस्तेमाल कैसे करे। आप को पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो इसको शेयर करके और लोगो तक ये जानकारी पहुचाये। ऐसी न्यूज़ और टिप्स के लिए विजिट करे
You Tube Premium क्या है ?
you tube premium You Tube की एक पेड सर्विस है। जिससे आप बिना विज्ञापन के You tube के वीडियोस देख सकते है। इसके लिए आपको इसका पेड प्लान लेना पड़ेगा। और इसके बाद आप you tube के कई फीचर का इस्तेमाल कर पायेंगे जो नार्मल you tube में नहीं कर पाते है।
Price Currency: INR
Operating System: Android
Application Category: You Tube