DakPay UPI App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों आप में से बहुत लोग डिजिटल पेमेंट ऐप्स का यूज करते होंगे जैसे कि गूगल पे, PhonePe, Amazon Pay आदि। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है जोकि है डाकपे (DakPay)।

अगर आप भी किसी स्वदेशी डिजिटल पेमेंट ऐप के इंतजार में थे तो आपके लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप इस ऐप को यूज करने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें। तो आइए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं..

DakPay UPI By IPPB क्या है ?

DakPay UPI By IPPB क्या है ?

ये एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं। इस ऐप को भारतीय डाक विभाग और IPPB ( इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ) ने लॉन्च किया है।

DakPay एक डिजिटल पेमेंट ऐप तो है ही इसके अलावा इसके माध्यम से आप संबंधित बैंक
और डाक कि अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं। इस ऐप कि मदद से आप किसी
भी upi id आसानी से पैसे भेज सकते हैं।

इसके अलावा आप दूसरे व्यक्ति कि upi id पर पैसे के लिए request भी डाल सकते हैं।
आप क्यूआर कॉड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।

यूजर इस ऐप में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक से ज्यादा UPI ID भी क्रिएट कर सकते हैं।

DakPay ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

ये एक फ्री ऐप है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड
करने के लिए

  1. अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन करें।
  2. अब सर्च बार में DakPay लिखकर सर्च करें।
  3. आपको DakPay UPI By IPPB नाम से ऐप मिलेगा, इसे डाउनलोड करें।

DakPay ऐप को यूज कैसे करें

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें। अब आप अपना सिम चुनें जोकि आपके बैंक में रजिस्टर है। अब आपका मोबाइल नंबर verify होगा। इसके बाद अपना प्रोफाइल बनाएं।

इसमें अपना नाम, email id, डेट ऑफ बर्थ, gender, फिल करें। अब अपना पासकोड चुनें
( जोकि ऐप में login करने के काम आयेगा) और रजिस्टर पर क्लिक करें। आपका प्राइमरी
UPI ID बन गया है।

अब अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए continue पर क्लिक करें। अपना बैंक चुनें ।
अगर आपका UPI PIN पहले से सेट नहीं है तो सेट करने के लिए अपने डेबिट कार्ड के लास्ट
6 डिजिट, expiry date डालकर continue पर क्लिक करें।

अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और एटीएम पिन डालकर अपना UPI PIN
सेट कर लें। अब आपका अकाउंट तैयार हो गया है।

पैसे कैसे ट्रांसफर करें

DakPay ऐप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए pay/transfer पर क्लिक करें। आप UPI ID इंटर करके पैसे सेंड कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉन्टैक्ट नंबर के जरिए भी पैसे भेज सकते हैं।

अगर आप QR code scan से पेमेंट करना चाहते हैं तो scan & pay पर जाकर कर सकते हैं।

ऑनलाइन merchant को भुगतान कैसे करें

जब आप ऑनलाइन खरीदारी करते है और वहां UPI से पेमेंट का विकल्प मौजूद है तो आप UPI
के माध्यम से भुगतान कर सकते है। इसके लिए उस ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना UPI ID
डालें जोकि abc@postbank के जैसा होगा।

इसके बाद Dakpay ऐप में collect request आएगा। इसमें अपना पिन डालें और आपका पेमेंट कंपलीट हो जाएगा।

UPI अकाउंट डिलीट कैसे करें

अगर आप अपने UPI अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो ऐप में ऊपर दाईं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें। इसके बाद de-registration पर क्लिक कर ok पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपके IPPB BHIM ऐप से जुड़ी सारी UPI IDs डिलीट हो जाएंगी।

Conclusion – आज आपको DakPay ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हमने अपनी तरफ से हर चीज को स्पष्ट करने कि कोशिश कि है। लेकिन फिर भी अगर आप के मन में कोई सवाल है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपको जल्द से जल्द रिप्लाइ दिया जाएगा।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करना न भूलें।

धन्यवाद !

More To Read:-

Spread the love

Leave a Comment