इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। यहां पर आपके लिए एक से बढ़कर एक फीचर उपलब्ध कराया गया है। फिर चाहें वो किसी से चैट करना हो या वीडियो कॉल करना, पेमेंट करना हो या फिर किसी को अहम डॉक्यूमेंट भेजना, ऐसे  कई काम किए जा सकते हैं।

इसी तरह से आप अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए आप कई काम कर सकते हैं। इसके कई तरीके हैं जिनमें से एक तरीका आज हम आपको यहां बता रहे हैं। बता दें कि WhatsApp अपने यूजर्स को चैट वॉलपेपर बदलने की अनुमति देता है। एंड्रॉइड यूजर्स जो अपने डिवाइसेज पर WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं वो अपने मुताबिक, चैट वॉलपेपर को बदल सकते हैं।

Whatsapp
WhatsApp

WhatsApp आपको अपना वॉलपेपर बदलकर अपनी चैट को पर्सनलाइज कर सकते हैं। आप सभी चैट के लिए अपना वॉलपेपर बदल सकते हैं। वहीं, आप किसी एक चैट के वॉलपेपर को भी चेंज कर सकते हैं। आप डार्क या लाइट मोड के लिए स्पेसिफिक वॉलपेपर चुन सकते हैं। अगर आप WhatsApp यूजर हैं और आप अपना चैट वॉलपेपर बदलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

WhatsApp चैट वॉलपेपर कैसे बदलें:

1. सबसे पहले आपको WhatsApp open करना होगा। फिर आपको तीन डॉट्स पर क्लिक कर Settings पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको Chats पर टैप करना होगा।

3. अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको कई विकल्प मिलेंगे। इसमें आपको Wallpaper पर टैप करना होगा।

4. फिर आपको मौजूद वॉलपेपर के नीचे Change का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।

5. अब यहां से आप मोड को सेलेक्ट कर सकते हैं।

6. वॉलपेपर के लिए My Photos पर जाएं फिर यहां से आप जिस फोटो को वॉलपेपर के तौर पर लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

7. नीचे दिए गए Set Wallpaper पर टैप कर दें। बस आपका काम हो जाएगा।

ऐसी न्यूज़ और टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करे 

Google newsFollow
TwitterFollow
Koo AppFollow
Spread the love

1 thought on “Whatsapp पर अपने Chat Wallpaper को बनाये बेहतरीन | Change Whatsapp Chat Wallpaper In 2022 ”

Leave a Comment