इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आप इस पर फोटो, वीडियो आदि शेयर कर सकते हैं। लेकिन इसकी पॉलिसी को violate करने पर आपके पोस्ट को हटाया जा सकता है और अकाउंट को भी सस्पेंड किया जा सकता है। इसी के तहत यूजर को एक report का ऑप्शन मिलता है। आप किसी ऐसे Instagram यूजर को रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसका बर्ताव अभद्र है, जोकि स्पैम कर रहा हो या फिर जो अपने अकाउंट से लगातार अभद्र कंटेंट को पोस्ट कर रहा है।
यह भी पढ़े –
50+ Best Instagram Bio For Boys 2023 (Copy & Paste)
99+ Facebook VIP work copy 2023
इंस्टाग्राम में आप एक पोस्ट से लेकर पूरे अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं। लेकिन शायद आपको ये नहीं मालूम होगा कि instagram par report karne se kya hota hai. आगे इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि instagram par report kaise kare.
इंस्टाग्राम में ये फीचर यूजर को सुरक्षित और अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाए रखने के लिए दिया गया है।
instagram par report karne se kya hota hai
शायद आपने किसी ऐसे पोस्ट या प्रोफाइल को देखा होगा जोकि स्पैमर है या अभद्र कॉन्टेंट पोस्ट कर रहा है। आप उस अकाउंट पर रिपोर्ट भी करना चाहते होंगे। लेकिन आपको ये पता नहीं है कि Instagram पर रिपोर्ट करने से होता क्या है?
आपके पास किसी इंस्टाग्राम पोस्ट या प्रोफाइल को रिपोर्ट करने के लिए कई कारण हो सकते हैं। लेकिन आपके द्वारा रिपोर्ट किए गए पोस्ट या प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम तभी कोई एक्शन लेगा जब वह पोस्ट या प्रोफाइल Instagram के Term of use और Community Guidelines को Violate कर रहा होगा।
अगर इंस्टाग्राम किसी पोस्ट या प्रोफाइल को policy guidelines के विरुद्ध पाता है, तो उस पोस्ट को हटा भी सकता है और पूरे अकाउंट को भी सस्पेंड कर सकता है। ये कुछ Violations हैं जोकि इंस्टाग्राम के नियमों के विरुद्ध हैं।
• Stolen Content ( ऐसे फोटो या वीडियो जोकि आपके इंटरनेट से लिया है )
• Spamming ( किसी पेज पर खुद को प्रमोट करने के बार बार कॉमेंट करना )
• Nudity
• Harrasment ( hate speech, आतंकवादी।गतिविधि )
• Illegal Activities ( ड्रग्स, हथियार आदि )
• Impersonation ( ऐसा व्यक्ति होने का बहाना करना जोकि आप नहीं हैं )
Instagram post ko report kaise kare
अगर आप किसी ऐसी पोस्ट को देखते हैं जोकि इंस्टाग्राम की पॉलिसी को violate करता है, तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
• उस पोस्ट को लोकेट करे जिसे रिपोर्ट करना है।
• अब पोस्ट के top right corner में three dot पर क्लिक करें।
• इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे उस reasons को चुनें जिससे आप उस पोस्ट को रिपोर्ट कर रहे हैं।
रिपोर्ट करने के बाद instagram की टीम उसे रिव्यू करेगी। कोई भी एक्शन लेने से पहले यह निश्चित करेगी कि वह पोस्ट कंपनी के terms of use और Community Guidelines को violate करता है कि नहीं।
Instagram account ko report kaise kare
अगर आप किसी ऐसे प्रोफाइल को देखते है जोकि रेगुलर इंस्टाग्राम की पॉलिसी को violate करने वाले पोस्ट कर रहा है, तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
• सबसे पहले उस अकाउंट को लोकेट करे जिसे रिपोर्ट करना है।
• अब उसकी प्रोफाइल में जाएं और टॉप राइट कॉर्नर में three dot पर क्लिक करें।
• report के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब अकाउंट को रिपोर्ट करने का reason चुनें।
इसके बाद आपकी रिपोर्ट submit हो जायेगी।
ठीक उसी प्रकार इसे भी रिव्यू किया जायेगा जैसा कि ऊपर पोस्ट के लिए बताया गया है।
Qus- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने में कितनी रिपोर्ट लगती है?
Ans- मिनिमम 4 रिपोर्ट लगती है
Qus- अगर मैंने उन्हें इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट किया तो क्या किसी को पता चलेगा?
Ans- नहीं अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी की आईडी पर रिपोर्ट करते हैं तो वह उसको नहीं पता चलेगी.
Last Words,
तो दोस्तों, आज आपने सीखा कि इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट कैसे करते हैं। Instagram पर रिपोर्ट करने से क्या होता है, ये भी आप जान गए हैं। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपने जिस अकाउंट को रिपोर्ट किया है उस पर कोई एक्शन न लिया जाए। लेकिन फिर भी आपको लगता है कि ये प्रोफाइल आपके लिए सही नहीं है तो आप उस प्रोफाइल को mute या ब्लॉक कर सकते हैं। इससे उस प्रोफाइल के पोस्ट आपकी फीड में नजर नहीं आएंगे।
More to read:-
- व्हाट्सप्प के डिलीट चैट कैसे वापस लाएं
- 1k,1m,1b means in hindi
- प्लेन में Airplane Mode क्यों ऑन किया जाता है
- फेसबुक पोस्ट पिन कैसे करते हैं
- what is Refurbished in Hindi
- फेसबुक पर Date Of Birth कैसे बदले
- PAYTM UPI PIN कैसे बदले 2022 में
अगर आप टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से जुडी जानकारी आसान भाषा में पाना चाहते हैं। तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर join करें। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया गया है।
My account is temporarily locked 🔒piliz help me I lost my registration phone number and email id so piliz return my Instagram account
I m with your privacy policy
I hope that my account will be starting,as soon as possible
Thank you so much.🙏🏻🙏🏻
My account is temporarily. Loced🔒piliz help. Me l. Iost my. registration. Phone number. and email is. So. Piliz. return. My. Instagram. account. I. M. With. Your. Privacy. Policy. I. hope. that my. account. Will. be. Staring,as. Soon as possible. Thank. you. So. Much🙏🙏🙏
user id and password pta hai
Ha
Mr. ji puts wrong video, makes wrong comment, sir, please close his instagram, close his instagram and fold his hands, request that he puts dirty videos, cut it off, block his account.
Mr. ji puts wrong video, makes wrong comment, sir, please close his instagram, close his instagram and fold his hands, request that he puts dirty videos, cut it off, block his account.detected
My Instagram account was report so my acconut will be starting as soon as