make a google account :- आजकल जब भी हम कोई काम करना होता है या कुछ सर्च करना होता है तो सबसे पहले हमें गूगल का ही याद आता है क्योंकि गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिस पर आप कुछ भी पूछते हैं तो कुछ ही देर में उसका जवाब हमको मिल जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल का अकाउंट कैसे बनता है
क्योंकि बिना How to create a google account के बिना हम गूगल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप अपने फोन या लैपटॉप की मदद से कैसे गूगल पर अकाउंट बना सकते हैं
गूगल काम कैसे करता है | Make a google account
जैसा कि आप सभी जानते हैं गूगल के कई सारे प्रोडक्ट है जैसे गूगल क्रोम, जीमेल ,यूट्यूब, गूगल मैप्स आदि इन सब को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास गूगल की एक ईमेल आईडी होनी चाहिए उस एक ईमेल आईडी से आप गूगल की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- 2023 में FACEBOOK FAKE ACCOUNT की REPORT कैसे करे ।
- Hashtag Meaning In Hindi 2023 | हैसटैग का मतलब क्या होता है ?
- GOOGLE ADSENCE क्या है , इससे पैसे कैसे कमाए 2023
ईमेल आईडी कैसे बनाएं | How to create a email id ?
ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में या लैपटॉप में गूगल क्रोम या कोई सर्च इंजन ओपन करें. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- अब ऊपर सर्च बार में accounts.google.com पर जाएं.
- create an account पर क्लिक करें
- अब अपना नाम यूजरनेम और पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- अब आगे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा उसको भरकर वेरीफाई कर ले.
- आपका ईमेल आईडी बनकर तैयार है.
QNA
आप लोगो ने गूगल पर इससे सम्बंधित बहुत से सवाल किये है जिसका यहाँ जवाब देने की कोसिस कर रहा हूँ –
QUS- How do I create a Google Account?
ANS- इसका जवाब ऊपर How to create a email id ? वाली हैडिंग में दिया गया है ।
QUS- Is creating a Google Account free?
ANS- YES ITS TOTALLY FREE
QUS- क्या मैं सिर्फ एक नया गूगल खाता बना सकता हूं?
ANS- नहीं आप जितने चाहे उतने एकाउंट्स बना सकते है ।