Hashtag Meaning In Hindi 2023 | हैसटैग का मतलब क्या होता है ?

Hashtag (हैसटैग) मीनिंग इन हिंदी :- सोशल मीडिया का कीड़ा आजकल लगभग सभी में है । जहा कुछ लोग फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प जैसे प्लेट फॉर्म पर अपना कीमती समय ख़राब कर रहे है । वही बाकी के लोग इनको अपने कमाई का साधन बना लिए है ।

आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करते है लेकिन क्या आपको सोशल मीडिया में उपयोग होने वाले शब्दो के बारे में जानकारी है । अगर है तो क्या आप मुझे बता सकते है की what does hashtag mean (हैसटैग का मतलब क्या होता है ?) मुझे पक्का यकीन है की 100 लोगो में से 20 से 30 लोग ही इसका जवाब जानते होंगे ।

Hashtag Meaning

बाकी लोग बस इसका इस्तेमाल करते है । लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग है जो गूगल , बिंग जैसे सर्च इंजन पर हैसटैग meaning,hashtag definition,what is the meaning of हैसटैग ,हैसटैग definition जैसे टॉपिक सर्च करते रहते है ,lekin इसके बारे में उनको ज्यादा पता नहीं चल पाता है । चलिए आज आपको आपके सवालो का जवाब देते है –

क्या होता है Hashtag का मतलब

पहले तो ये समझ लीजिये की hashtag 2 वर्ड से मिलकर बना है Hash+Tag जहाँ है मतलब होता है (#) और टैग मतलब वह वर्ड जिस बारे में आपका पोस्ट या कंटेंट है । जब आप # के आगे अपने पोस्ट या कंटेंट के अकॉर्डिंग कीवर्ड लगते है तो वह हैसटैग कहलाता है ।

आसान भाषा में कहे तो आपकी पोस्ट या कंटेंट जिस टॉपिक में है उसका एक पर्टिकुलर कीवर्ड जिस पर पहले से लोगो ने पोस्ट बनाई होगी उनसबको एक लिंक के जरिये उसी कीवर्ड में दिखाना ही हैसटैग है ।

यह एक प्रकार से लिंक ही है जहा एक ही कीवर्ड की सभी पोस्ट एक जगह दिखती है ।

Example

एक Example से समझते है मान लीजिये आपने एक ब्लॉग पोस्ट लिखी की what does the hashtag symbol mean अब जब आप इसको पोस्ट करेंगे तो आप हैसटैग का इस्तेमाल करेंगे जैसे #HastagMeaning या #HashtagSymbolmean अब आपके साथ बहुत से लोगो ने इन हैसटैग का इस्तेमाल किया होगा ।

अब जब कोई इन हस्टाग पर क्लिक करेगा तो जिस जिस पोस्ट में ये हैसटैग इस्तेमाल किया गया होगा वह सभी पोस्ट एक साथ दिखने लगेगी । यह भी पढ़े

Instagram के कुछ ट्रेंडिंग हैसटैग

trendinginstagram #trendingteenskenya #trendingtamil #trendingdress #trendingposts😍♥️♥️ #trendingcollections #trendingpic #trendingsaree #trendingdesigns #trendingdance

यह भी पढ़े

Crush Meaning in hindi / क्रश का अर्थ क्या है?

IP Address Kya Hota Hai ? IP Address Full Form

FAQ

हैशटैग का मतलब क्या होता है?

आपकी पोस्ट या कंटेंट जिस टॉपिक में है उसका एक पर्टिकुलर कीवर्ड जिस पर पहले से लोगो ने पोस्ट बनाई होगी उनसबको एक लिंक के जरिये उसी कीवर्ड में दिखाना ही हैसटैग है ।

हैसटैग क्यों लगाते हैं?

जिससे आपका कंटेंट टार्गेटेड ऑडियन्स तक पहुंचे .

इंस्टाग्राम में हैशटैग का क्या मतलब है?

ऊपर बताया गया है देख ले ।

इंस्टाग्राम पर हैशटैग का उपयोग कैसे करें?

जिस टॉपिक पर आपकी पोस्ट है उससे सम्बंधित कीवर्ड खोजे और उसके आगे # लगा दे जैसे #VIRAL

क्या हैशटैग के कैपिटल और स्माल होने से फर्क पड़ता है?

नहीं इसका कोई असर नहीं पड़ता है ।

फिर क्यों किसी हैशटैग में कैपिटल और स्माल लेटर का इस्तेमाल किया जाता है ?

अंतर देखिये #Shortbreakchallenge और #ShortBreakChallenge जो दूसरा # हमने लिखा वह जल्दी समझ आ रहा है की ये क्या लिखा है ।

क्या हैसटैग में Spacial Caracter का उपयोग कर सकते है?

नहीं, लेकिन आप गिनती का इस्तेमाल कर सकते है ।

हैसटैग कहाँ से शुरू हुआ है ?

Twitter

उम्मीद करते है की आपको meaning of hashtag in social media अच्छे से समझ आया होगा , अगर आपको ये पसंद आता है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे अगर कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछे और हमें निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करे –

GOOGLE NEWSFollow me
TwitterFollow me
Koo appFollow me
Facebook Follow me
Spread the love