Google पर आज आप को जो भी जानकारी चाहिए होती है बड़ी ही आसानी से मिल जाती है । लेकिन अब Google सख्त हो गया है । और अब कुछ ऐसी चीज़े है जिनको सर्च करने पर आप जेल भी जा सकते है ।
अगर आप के पास एक स्मार्टफोन है तो आप को पता होगा की Google आप के कितने काम का सर्च इंजन है । गूगल से आप पूरी दुनिया की कोई भी जानकारी बड़ी सरलता से निकाल सकते है । लोग इस पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते है । लेकिन कभी कभी कुछ ऐसा सर्च कर लेते है जिससे उनको जेल की हवा भी कहानी पड़ सकती है । तो चलिए आप को बताते है की वो कौन से टॉपिक है जिनको गूगल पर सर्च करने से आप को जेल जाना पड़ सकता है ।
* Grow Your Instagram Followers Without Any Application
* Chrome को default browser कैसे बनाएं Full Guide
Google टेररिज्म एक्टिविटीज़
अगर आप गूगल पर अक्सर टेररिज्म एक्टीविट्ज़ सर्च करते है । तो आप मुसीबत में पड़ सकते है । क्योकि हमारे देश की ख़ुफ़िया एजेंसी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहती है । और जब उनको पता चलता है की कोई बार बार ये सर्च कर रहा है । तो उनका शक आप को जेल भी पंहुचा सकता है ।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी
चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर पूरी दुनिया में सख्त नियम बनाये गए है । अगर आप इसको गूगल पर सर्च करेंगे तो भी आप पर गैर जमानती धाराओं में कार्यवाही की जायगी ।
पायरेटेड कंटेंट
अगर आप गूगल पर किसी मूवी या किसी अन्य चीज़ का पायरेटेड कंटेंट सर्च कर रहे है तो ऐसा करना आप को जेल पंहुचा सकता है ।
ऐसी ही और जानकारी के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे ।