यदि आप अपने सभी ब्राउजिंग सेशन के लिए chrome का यूज करते हैं, तो अपने सभी devices में Chrome को default browser बनाना एक अच्छा विचार होगा। अगर आप ऐसा करते है तो Chrome आपके कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट पर आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री और पासवर्ड को बरकरार रखता है जिससे आपकी ब्राउजिंग को भी आसान बनाता है।
आप एंड्रॉयड, विंडोज और आईओएस सहित लगभग सभी device में Chrome को अपना डिफॉल्ट ब्राउज़र बना सकते हैं। आइए देखें कि ये कैसे करना है।
एंड्रॉयड में Chrome को default browser बनाएं
ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में क्रोम ही डिफॉल्ट ब्राउज़र होता है। फिर भी, अगर आपके फोन उनमें से नहीं है, तो उसे ऐसे बदल सकते हैं :
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग ओपन करे।
- इसके बाद App Management में जाएं।
- Default App के ऑप्शन को चुनें और Browser App पर टैप करें।
- अब Chrome को अपना डिफॉल्ट ब्राउज़र चुनें।
इसके बाद Chrome आपके सभी वेब url को हैंडल करेगा।
iOS मे क्रोम को डिफॉल्ट ब्राउज़र बनाएं
iOS 14 से पहले, Safari को डिफॉल्ट ब्राउज़र बनाने के अलावा आपके पास कोई और विकल्प नहीं था। लेकिन, iOS 14 के रिलीज के बाद, आप अपने किसी भी ब्राउज़र को डिफॉल्ट ब्राउज़र बना सकते हैं।
यदि आप iOS 14 रन करते है, तो Chrome को डिफॉल्ट लिंक ओपनर बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपनी iOS device में सेटिंग ऐप को ओपन करें।
- अब Chrome पर टैप करें।
- इसके बाद Default Browser App पर टैप करें।
- अब आने वाली स्क्रीन पर Chrome को सेलेक्ट करें।
- इसके पश्चात Chrome आपके आईओएस device पर सभी लिंक को ओपन करेगा।
विंडोज में Chrome को defauult browser बनाएं
अगर आप विंडोज का यूज करते है तो इसका मतलब ये नहीं कि Microsoft Edge ही आपका डिफॉल्ट ब्राउज़र होगा। आप अपने विंडोज कंप्यूटर में Chrome को डिफॉल्ट ब्राउज़र बनाकर Edge से छुटकारा पा सकते हैं।
विंडोज 10 में default browser को बदले
विंडोज 10 में, आप सेटिंग ऐप के माध्यम से डिफॉल्ट ऐप को बदल सकते है जिसमे की अपका वेब ब्राउज़र भी शामिल है।
सेटिंग ऐप का यूज कर क्रोम को डिफॉल्ट ब्राउज़र ऐसे बनाएं:
- Start Menu को ओपन करे और सेटिंग आइकन पर क्लिक करे। इससे सेटिंग ऐप ओपन हो जाएगा।
- Apps के ऑप्शन पर क्लिक करे और Default apps के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Web Browser के अंदर current web browser पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे मेनू से क्रोम को चुनें।
विंडोज 8 या इससे नीचे के विंडोज में डिफॉल्ट ब्राउज़र बदले
विंडोज 8 या नीचे के विंडोज में, आपको डिफॉल्ट ऐप को बदलने के लिए Contol Panel का यूज करना होगा।
Control Panel का यूज कर क्रोम को डिफॉल्ट ब्राउज़र ऐसे बनाएं:
- अपने desktop पर मौजूद Control Panel ऐप को ओपन करे।
- Programs पर क्लिक करें, और Default Programs को सेलेक्ट करें।
- Set Your default Programs पर क्लिक करें।
- बाईं ओर Google Chrome का चयन करें।
- Set this program as default पर क्लिक करें।
- अपनी चॉइस को कन्फर्म करने के लिए OK पर क्लिक करें।
अब Google Chrome आपके विंडोज कंप्यूटर में डिफॉल्ट ब्राउज़र होगा।
Last Words,
उम्मीद है की आप समझ गए होंगे कि क्रोम को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र कैसे बनाते हैं। अगर आप Chrome App को पसंद करते हैं, तो आपको इसे अपना डिफॉल्ट ब्राउज़र सेट करना चाहिए। उपरोक्त गाइड आपको ऐसा करने में मदद करेगी, सभी वेबसाइट्स को अपने पसंदीदा ब्राउज़र में ओपन कर सकते हैं।
जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे। इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये।
More To Read:-