Whatsapp Scam: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स की संख्या में जिस तरह लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, उसी प्रकार WhatsApp स्कैम से जुड़े मामले भी सामने आ रही हैं. अगर आप भी Whats App का उपयोग करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.
क्योंकि इन दिनों हैकर्स WhatsApp अकाउंट्स को हैकर यूजर्स को शिकार बना रहे हैं. बता दें कि WhatsApp पर अब आपको पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिलती है और इसके (Whats app Update) लिए आपको अपनी अकाउंट डिटेल सेव करनी होती है. ऐसे में अगर आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो जाए तो आपका बैंक अकाउंट भी चुटकियों में खाली हो सकता है.
हाल ही में WhatsApp स्कैम को लेकर Cloudsek.com के फाउंडर Rahul Sasi ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं. राहुल ने एक नए ओटीपी फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए दावा किया है कि इसके जरिए Whats App Account को हैक किया जा रहा है. बता दें कि Cloudsek.com एक एआई बेस्ड कंपनी है जो कि साइबर थ्रेट्स के बारे में यूजर्स को आगाह करती है.
कंपनी के फाउंडर राहुल का कहना है कि साइबर क्रिमिनल्स एक आसान तरीके से आपके Whats App Account का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी राहुल ने एक ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है.
* क्या आप भी फेसबुक पर लड़कियों से गन्दी बाते करते है तो हो जाए सावधान 26/05/22
* Shilpi Raj का पूरा वायरल MMS Video, जानिए कैसे करे Download? 2022 yes
हैक हो रहा है WhatsApp Account
राहुल के अनुसार हैकर्स Whats App Account को हैक करने के लिए अब एक नया तरीका अपना रहे हैं. हैकर्स Whats App यूजर्स को टारगेट करने के लिए उन्हें एक कॉल करते हैं और फिर किसी न किसी बहाने से एक स्पेसिफिक नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं. अगर यूजर उस नंबर पर कॉल करता है तो हैकर्स उसके अकाउंट को पूरी तरह से ओवरटेक कर लेते हैं.
बता दें कि Whats App Account को हैक करने का यह मामला पहला नहीं है, बल्कि पिछले साल अप्रैल में भी व्हाट्सऐप को ओटीपी के जरिए हैक करने से जुड़े कई मामले सामने आए थे. राहुल का कहना है कि मार्केट में स्कैम के कई अन्य तरीके मौजूद हैं जिनके जरिए हैकर्स आपके अकाउंट का पूरा एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं.