Google Translater :- गूगल ट्रांसलेटर गूगल की ही एक फ्री सर्विस है। जिसके द्वारा आप किसी वाक्य किसी वेबसाइट या कोई डॉक्यूमेंट किसी दूसरी भाषा में अनुवाद करके पढ़ सकते है।
Google Translate क्या है ?
गूगल ट्रांसलेटर गूगल की ही एक फ्री सर्विस है। जिसके द्वारा आप किसी वाक्य किसी वेबसाइट या कोई डॉक्यूमेंट किसी दूसरी भाषा में अनुवाद करके पढ़ सकते है। जिसमे आपको पढ़ना है।
उदाहरण के लिए आप भारत से है और किसी दूसरे देश में गए हुए है और आपको वहां की भाषा नहीं आती है। तो पहले आपको किसी दुभाषिये की जरुरत पड़ती थी लेकिन अब अगर आपके फ़ोन में गूगल ट्रांसलेटर है तो आप अपनी भाषा में बोलकर उनके भाषा का अनुवाद कर सकते है।
How To Use Google Translater
गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल आप 2 तरीके से कर सकते है –
- App से
- Website से
App से
इसके लिए आपको google play store पर जा कर गूगल ट्रांसलेट सर्च करे। और उसको इनस्टॉल कर ले।
Website से
इसके लिए आपको सर्च ब्राउज़र पर translate.google.com सर्च करे और उस पर जाए।
गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कैसे करे
गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल ट्रांसलेट app को डाउनलोड करे. अब उसको ओपन करे। यहाँ आप लिख कर , बोल कर , फोटो खींच कर किसी भी टेक्स्ट को अपनी भाषा में पढ़ सकते है। विस्तार में जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो देखे ।
ऐसी न्यूज़ और टिप्स के लिए Follow करे-