दोस्तों आज लोगो को तो प्ले स्टोर से अप्प को अपडेट करना पता ही होगा की कैसे प्ले स्टोर पर किसी app को अपडेट करते है , लेकिन क्या आप को पता है की आप अपने प्ले स्टोर को कैसे अपडेट करेंगे । नहीं पता है न कोई बात नहीं आज हम आप को वही बताने जा रहे है की How To Update Google Play Store in Hindi तो चलिए शुरू करते है –
Google Play Store को अपडेट करना क्यों जर्रूरी है
अगर आप का Google Play Store Old Version है तो आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी app को अपडेट नहीं कर पायेंगे , और प्ले स्टोर आप का ठीक से काम नहीं करेगा । इनसब से बचने के लिए अपने app के साथ प्ले स्टोर को भी अपडेट रखे ।
* गूगल टास्क मेट app क्या है ?
How To Update Google Play Store
Google Play Store को अपडेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले Google Play Store को ओपन करे .
- अब सर्च बार के Right Side के Gmail के Icon पर क्लिक करे
- नीचे Setting के Option पर क्लिक करे
- अब About के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब Play Store Version पर क्लिक करे
- अब अगर आप का Play Store अपडेट होगा तो Up To Date दिखायेगा , नहीं तो Update हो जायगा
आज हमने क्या सीखा –
आज हमने How To Update Google Play Store In हिंदी के बारे में सारी जानकारी आप को दी है फिर भी अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। और अगर आप को ये लाख पसंद आया तो इसको अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करे ।
1 thought on “How To Update Google Play Store In Hindi 2025”