USE EMOJI & GIF ON LAPTOP :- आज कल हम लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते ही है। और चैटिंग करते टाइम एमोजिस और GIF का इस्तेमाल करते है। लेकिन जब हम अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करते है। तो उसमे हमको इमोजी का ऑप्शन नहीं मिलता है । लेकिन आज हम आपको लैपटॉप में इमोजी use करना बतायेंगे ।

Windows शॉर्टकट key से EMOJI & GIF का इस्तेमाल
अगर आप लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय इमोजी का इस्तेमाल करना चाहते है । तो आपको लैपटॉप से windows + dot key को एक साथ दबाये । अब आपको एक इमोजी की विंडो खुल जायेगी। आप उसमे से इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है ।
WATCT VIDEO
READ ALSO
* You Tube Premium क्या है ? 2022 में इसका इस्तेमाल कैसे करे।
* व्हाट्सऐप जैसा भारतीय ऐप कौन सा है | Indian WhatsApp Download
ऐसे और न्यूज़ और टिप्स & ट्रिक्स के लिए हमें फॉलो करे