Google Pay :- आज कल हर तरफ ऑनलाइन ही काम चल रहा है । चाहे रिचार्ज हो या ऑनलाइन वीडियो देखना । उसी तरह से अब पेमेंट भी ऑनलाइन हो गई है । अगर आपके पास कैश नहीं है तो आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है । सिर्फ अपने फ़ोन से
आज कल मार्किट में बहुत से पेमेंट ट्रांसफर की APP है । जिससे आप अच्छी कमाई (Make money online) भी कर सकते है । उसी में से आज हम आपको बताने वाले है की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye .
Google Pay DOWNLOAD KARE
Google Pay Kya Hai
गूगल पे एक पेमेंट एप्लीकेशन है जिससे आप किसी को पेमेंट भेज या प्राप्त कर सकते है । इसके लिए आपको अपने फ़ोन में गूगल पे डाउनलोड करना होगा । और उस पर अकाउंट बनाना होगा ।
लेकिन आज हम आपको google pay se paise kaise kamaye in hindi के बारे में , अगर आप यह पहली बार सुन रहे है की गूगल पे से पैसे भी कमाए जाते है । तो यह लेख पूरा पढ़े । और हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले इसमें आपको Make money online से सम्बंधित और भी लेख मिलेंगे ।
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
आज कल पैसे कमाने के लिए जॉब की जरुरत नहीं है , बहुत से ऐसे APPS है जिससे आप आराम से ₹ 1000 रोज कैसे कमाए app? सकते है । यहाँ हम आपको गूगल पे से पैसा कैसे कमाए की कुछ तरीके बताने वाले है ।
Google Pay App Referral की मदद से पैसा कमाए ?
गूगल पे पर यह कमाई का यह सबसे अच्छा तरीका है , इसमें आपको अपने गूगल पे से लिंक को शेयर करके दिन के 500 से 1000 रूपए कमा सकते है । रेफेर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे – पेमेंट करते ही आपके साथ आपके उसको भी 21 रूपए मिलेंगे ।
- सबसे पहले गूगल पे पर जाए ।
- अब नीचे INVITE पर क्लिक करे ।
- अब जहा पर शेयर करना है उस APP पर क्लिक करे जैसे फेसबुक , WHATSAPP
- अब जैसे ही कोई उस लिंक पर क्लिक करके गूगल पे डाउनलोड करेगा और अपनी पहली पेमेंट करेगा तो आपको 201 रूपए मिल जायेगे ।
- पेमेंट करते ही आपके साथ आपके उसको भी 21 रूपए मिलेंगे ।
Google Pay App में Cashback की मदद से पैसा कमाए ?
आप जब भी गूगल पे से कहीं पैसे भेजते हैं या कोई बिल जमा करते हैं तो आपको कैशबैक दिया जाता है. जितना अधिक आप गूगल पे का उपयोग करेंगे उतना अधिक आपको कैशबैक मिलेगा.
LAST WORD
उम्मीद करते है की आपको Google Pay Se Paise Kaise Kamaye | Make money online 2023 पसंद आया होगा । अगर पसंद आया तो हमें इन सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो करे –