Why is Holi celebrated:- भारत एक त्योहारों है देश है । जहा सभी धर्मो के लोग रहते है । और सभी त्योहारों का आनंद लेते है । उन्ही त्योहारों में हिन्दुओ का एक बड़ा त्यौहार Holi celebration (Festival Of Colors) है ।
आज हम आपको होली के बारे में बहुत सी बाते बताने वाले है जैसे क्यों मनाई जाती है HOLI , होली मनाने की कहानी क्या है ? , holi festival ,
Why is Holi celebrated | होली मनाने की कहानी क्या है ? | Story Behind Holi
भारत में हर त्यौहार की अपनी एक कहानी होती है । ऐसी ही एक कहानी है (story behind holi) होली मनाने के पीछे । चलिए जानते है Holika Dahan Story In Hindi के बारे में –
प्राचीन काल में हिरण्यकश्यप नाम का एक दैत्य राजा था । उसने भगवन शंकर और ब्रह्म देव की तपस्या करके वरदान पाया था की किसी भी मनुष्य , जानवर , राक्षश , भूत , पिचाश , देव आदि से उसकी मृत्यु न हो । इसी घमंड में वह खुद को भगवान् समझने लगा था । और खुद की पूजा करने के लिए लोगो पर अत्याचार करने लगा । वह भगवान विष्णु को अपना परम शत्रु समझता था , और उनका नाम भी सुन्ना नहीं पसंद करता था ।
वही दूसरी तरफ हिरण्यकश्यप का एक पुत्र था जिसका नाम प्रह्लाद था वह भगवान् विष्णु का परम भक्त था । और उनकी आराधना करता रहता था । जब हिरण्यकश्यप को यह बात पता चली तो उसने पहले तो प्रह्लाद को समझाया लेकिन जब प्रह्लाद नहीं माना तो हिरण्यकश्यप ने यह बात अपनी बहन होलिका (होलिका को वरदान प्राप्त था की अग्नि उसको जला नहीं सकती है ) को बताई ।
होलिका ने जब यह सुना तो उसने अपने भाई को बताया की वह एक चिता का इंतज़ाम करे वह प्रह्लाद को लेकर उस पर बैठेगी और उसको जला कर मार देगी । हिरण्यकश्यप ने ऐसा ही किया लेकिन जैसे ही होलिका प्रह्लाद को लेकर अग्नि में बैठी प्रह्लाद तो अपनी भक्ति में लीं हो गया । और होलिका जलने लगी तभी एक आकाशवाणी हुई जिससे होलिका को याद दिलाया गया की अगर वह इस वरदान का दुरूपयोग करती है तो वह खुद ही जल कर मर जायेगी । इस प्रकार अग्नि ने होलिका को जला दिया लेकिन प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ ।
तभी से इस दिन को Holika Dahan Story In Hindi के के नाम से जाना जाता है । और उसके दूसरे दिन प्रजा ने एक दूसरे को रंग लगा कर खुशिया मनाई । तभी से इस दिन को होली के रूप में मनाते है ।
होली को Festival Of Colors क्यों कहते है ?
होली भारत का एक बहुत बड़ा त्यौहार है और इसमें रंगो को इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है । रंगो के इस्तेमाल की वजह से इसको Festival Of Colors (रंगो का त्यौहार) कहते है ।
कैसे मनाते है होली
जिस दिन होली होती है उसके कुछ दिन पहले से हिन्दू घरो में गुझिया बनाई जाती है , उसके साथ साथ अलग अलग तरह के पकवान भी बनते है । और होली वाले दिन जब सब रंगो से होली खेल लेते है तो होली की सुभकामना देने के लिए अपने दोस्त रिस्तेदार या पडोशी के घर जाते है , और वहाँ सुभकामना देकर गुझिया और जो भी फल वगैरह होते है उसका आनंद उठाते है ।
यह भी पढ़े
- 2023 में FACEBOOK FAKE ACCOUNT की REPORT कैसे करे ।
- Hashtag Meaning In Hindi 2023
- GOOGLE ADSENCE क्या है , इससे पैसे कैसे कमाए 2023
- Crush Meaning in hindi / क्रश का अर्थ क्या है?
- Internet Cookies kya hota hai ? फ़ायदे और नुकसान
होली पर ये सब करने से बचे –
होली वाले दिन ये चीज़े आपको नहीं करनी है –
- होली रंगो का त्यौहार है लेकिन बाजार से कोई भी रंग लेकर होली न खेले केवल प्राकृतिक रंगो का ही इस्तेमाल करे ।
- होली वाले दिन कुछ लोग भांग का नशा करते है आपको इससे भी बचना है , यह एक त्यौहार है एक पूजा है और उस दिन ये सब करना अच्छी बात नहीं है ।
- त्योहारों में बहार का सामान खाने से बचना चाहिए क्युकी त्योहारों के समय मिलावटी सामान ज्यादा बेंचे जाते है ।
- बहुत से लोग जुआ भी खेलते है लेकिन आपको ये सब नहीं करना है ।
होली पर शायरी
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली मुबारक हो आपको रंगों भरी होली होली की हार्दिक शुभकामनाएं
सोंचा किसी अपने को याद करे अपने किसी ख़ास को याद करे किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे होली की हार्दिक शुभकामनाएं
बसंत रितु की है बहार चली पिचकारी उड़ा है गुलाल रंग बरसे हैं नीले हरे लाल मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाये आपकी झोली, आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली
रंगों की ना होती कोई जात वो तो लाते बस खुशियों की सौगात हाथ से हाथ मिलाते चलो होली हैं होली रंग लगाते चलो
रंगों के होते कई नाम कोई कहे लाल कोई कहे पीला हम तो जाने बस खुशियों की होली राग द्वेष मिटाओं और मनाओ होली
रास रचाये गौकुल में कन्हैया होली में बन जाये रंग रसिया सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
दिल सपनो से houseful है, पूरे होंगे वो doubtful है, इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है, पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है!
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो, बागों में फूलों की खुशबू संग हो, आप जब भी खोलें अपनी पलकें, आपके चहरे पर होली का रंग हो..Happy Holi
HOLI FAQ
आपने गूगल पर कुछ सवाल पूछ रखे है जिनका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है उनमे से कुछ सवालो का हम जवाब देने की कोसिस कर रहे है –
1. होली कब है 2023 में ?
Ans- 2023 में होली 8 मार्च को मनाई जाएगी
2. होलिका दहन कब है ?
Ans- होलिका दहन 7 मार्च को है ।
3. होली का इतिहास क्या है?
Ans- होली मनाने की कहानी क्या है ? में ऊपर इसका जवाब दे दिया गया है ।
4. होली क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है?
Ans- इसका जवाब भी ऊपर दे दिया गया है ।
5. होली मनाने के पीछे क्या कहानी है?
Ans- Story Behind Holi में ऊपर इसका जवाब दे दिया गया है ।
6. When is Holi?
Ans- होलिका दहन 7 मार्च को और होली 8 मार्च को मनाई जाएगी
7. होलिका/होली कौन थी ?
Ans- होलिका , हिरण्यकश्यप की बहन थी ।
8. होली कब मनाई जाती है और क्यों
Ans- होली हर वर्ष फागुन के महीने में मनाई जाती है ।
LAST WORD
उम्मीद करते है की आपको क्यों मनाई जाती है HOLI | Why is Holi celebrated 2023 पसंद आया होगा । अगर पसंद आया तो हमें इन सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो करे –
1 thought on “क्यों मनाई जाती है HOLI | Why is Holi celebrated 2023”