HAPPY REPUBLIC DAY:- दोस्तों हर साल की तरह इस साल भी हम अपने गणतंत्र दिवस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । इस साल 26 जनवरी 2023 को 74वा REPUBLIC DAY मनाया जाएगा । ऐसे में सबसे पहले मेरी तरफ से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये ।

अपना गणतंत्र दिवस है तो अपने दोस्तों और अपने परिवार वालो को हमने कुछ क्वोट्स लिखे है उसको भेज कर उनको भी 26 january 2023 republic day की शुभकामना सन्देश भेजे ।
Happy Republic Day 2023 wishes In Hindi

देशभक्तों के बलिदान से
— HAPPY REPUBLIC DAY 2023
स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम

दिल के तार जुड़ गए हैं उससे
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
बेवफाई ना होगी मुझसे
उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं.

आओ झुक कर सलाम करें उनको
— HAPPY REPUBLIC DAY 2023
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है

तैरना है तो समंदर में तैरो,
— HAPPY REPUBLIC DAY 2023
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए

अमेरिका देखा, लंदन देखा,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं न मिल्या दूजा हिन्दुस्तान..
We all feel proud to be an Indian.

सरफ़रोशी की तमन्ना
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
Republic Day Quotes In Hindi

चढ़ गए जो हंसकर सूली
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं

चढ़ गए जो हंसकर सूली
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..

ना जुबान से, ना निगाहों से,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से!

देशभक्तों से ही देश की शान है
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!

वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!

ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!

भारत माता तेरी गाथा,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान ||
भारत माता की जय.

इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ।
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
Desh Bhakti Quots For Happy Republic Day 2023

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
इसलिए मेरा भारत महान है.
Happy Republic Day

तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।
— HAPPY REPUBLIC DAY 2023

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि,
हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023

जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरि,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
जहां धर्म की आशा हैं सर्वोपरि
ऐसा हैं मेरा देश हिंदुस्तान,
जहां देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि।
आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!

मोहब्बत का दूसरा नाम हैं मेरा देश,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
अनेको में एकता का प्रतीक हैं मेरा देश
चाँद गेरो की सुनना मुझे गवारा नही,
हिंदी हो या मुस्लिम सभी का प्यारा हैं मेरा देश।

हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब,
जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो ।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

माँ तूझे सलाम
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा

क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई

आज जब तिरंगा देखा मैंने
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी

बचपन का वो भी एक दौर था
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया
Happy Republic Day status 2023

नई उम्मीदें जगाना है…
— HAPPY REPUBLIC DAY 2023
अंधकार को चीरता हुआ सूरज उगाना है…
कांटों से दूर नए फूल खिलना है..
साफ दिलों से भरा एक नया शहर बसाना है..

स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं,
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु
सबसे पहले आते हैं।
भारत माता के लिए
दे दी अपनी जान,
सभी स्वतंत्रता सेनानियों को
हम करते हैं प्रणाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
कई लोगो की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!

सभी भारतवासियों को
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे
मेरे देश को किसी की नज़र,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल।
जय हिंद

नया भारत बनाना है
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
एक बदलाव लाना है
और
ज्यादा कुछ नहीं करना
बस वो एक बदलाव
पहले खुद में लाना है।

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
— हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा
इस पर कोई आंच न आने देंगे!!
Happy Republic Day Song | Desh Bhakti Song
सुने 10 + देश भक्ति गाने केवल एक क्लिक में
HAPPY REPUBLIC DAY 2023 FAQ
Q : गणतंत्र दिवस के देशभक्ति मेसेज कैसे लिखे?
Ans : आप ऊपर दिए गए मैसेज को भेज सकते है या देश के इतिहास की कोई छोटी कहानी भी भेज सकते है ।
Q : गणतंत्र दिवस के मौके पर आप मेसेज में क्या लिख सकते हैं?
Ans : आप ऊपर दिए गए मैसेज को लिख सकते है
Q : Is it 73rd or 74 Republic Day in 2023?
Ans : It is 74 Republic Day
Q : Republic Day को हिंदी में क्या बोलते हैं ?
Ans : गणतंत्र दिवस
Q : 26 जनवरी को हमारे देश का कौन सा राष्ट्रीय त्यौहार है ?
Ans : Republic Day (गणतंत्र दिवस)
ऐसे ही और शुभकामना सन्देश , टेक और मनोरंजन की खबरों के लिए हमें निम्न सोशल मीडिया साइट्स पर फॉलो करे –
2 thoughts on “90+ HAPPY REPUBLIC DAY 2023 QUOTS IN HINDI”