आज कल हर कोई सारा काम ऑनलाइन ही कर रहा है। चाहे shopping हो , GAS CYLENDER BOOKING हो या पैसे ट्रांसफर करना हो, ऐसे में साइबर ठगी भी बढ़ गई है। और इससे बचने के लिए आप को आप के पेमेंट एप्लीकेशन के पिन या पासवर्ड को कुछ समय बाद बदलते रहना चाहिए। ऐसे में बहुत लोगो को UPI का पिन बदलना नहीं आता है , तो आज हम उनको PAYTM UPI PIN कैसे बदले ? के बारे में बतायेंगे।
How to change UPI Pin in Paytm
PAYTM पर UPI पिन बदलने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –
- अपना PAYTM APP ओपन करे और लेफ्ट साइड अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे. जैसा ऊपर फोटो में दिखाया गया है।
- अब PAYMENT SETTINGS ओपन करे।
- अब UPI & LINKED BANK ACCOUNT पर क्लिक करे .
- अब जिस बैंक का UPI PIN चेंज करना है उस बैंक के निचे CHANGE PIN पर क्लिक करे।
- अगर आप को आप का पुराना पिन याद है तो I remember my old UPI PIN क्लिक करे।
- अब अपना पुराना पिन डाल के OK करे। अब आप को नई पिन बनाने को कहा जाएगा।
- अब आप का UPI PIN बदल गया है।
अगर आप को लेख पसंद आ रहा है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहे। और चलिए UPI से सम्बंधित कुछ प्रश्न जो लोग अक्सर पूछते रहते है –
what is upi pin in paytm?
UPI PIN आप के द्वारा बनाया गया एक नंबर होता है जिसके बिना आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है।
UPI का पूरा नाम क्या है ?
UNIFIED PAYMENTS INTERFACE
7 thoughts on “2022 ME PAYTM UPI PIN कैसे बदले ?”