अगर आप  भी whatsapp payment का  इस्तेमाल करते है। तो whatsapp पर अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1- इसके लिए सबसे पहले अपना Whatsapp अकाउंट ओपन करें.

Step 2- यदि आप एंड्राइड फोन यूजर हैं तो वहां आपको टॉप में More का विकल्प मिलेगा. वहीं आईफोन यूजर्स सेटिंग्स पर टैप करें.

Step 3- फिर आपको वहां पेमेंट का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें.

Step 4- इसके बाद पेमेंट मेथड में संबंधित बैंक अकाउंट पर टैप करे

Step 5- यहाँ आपको View Account Balance का विकल्प मिलेगा.

Step 6- View Account Balance पर टैप करें और वहां अपना यूपीआई पिन एंटर करें.

Step 7- यूपीआई पिन एंटर करते ही आपका अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर शो होगा.

व्हाट्सऐप के डिलीट मेसेज कैसे वापस लाएं |  Whatsapp Chat Backup