अगर आपको मालूम चले कि आज यानी 24 मई 2022 से आपके स्मार्टफोन में Whatsapp नहीं चलेगा
तो आपको कैसा लगेगा
किन स्मार्टफोन में आज काम नहीं करेगा WhatsApp?
I-Phone 5
I-Phone 5c
WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Apple कुछ iPhone ग्राहकों को सूचित किया गया है
कि आज से iPhone 5 और iPhone 5c के लिए सपोर्ट समाप्त हो रहा है।
ऐसे में WhatsApp का इस्तेमाल बंद किया जा रहा है।
अगर आपका iPhone पुराने सॉफ़्टवेयर पर काम कर रहा है, तो इसे तुरंत अपग्रेड करें या इसके प्रभावित होने का जोखिम है।
कैसे करें अपडेट
iPhone के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए आपको सेटिंग मेनू में जाना होगा, इसके बाद About और फिर Software पर अपडेट पर जाना होगा।
ऐसे और न्यूज़ के लिए विजिट करे
click now