क्या आप भी अपने Whatsapp के स्टेटस  को फेसबुक पर शेयर करना करना चाहते है।

अगर आप भी अपना whatsapp स्टेटस शेयर करना चाहते है। तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप-1. सबसे पहले आप Whatsapp ओपन करें और Status ऑप्शन में जाएं।

स्टेप-2. यदि आपने कोई स्टेटस अपडेट नहीं किया है, तो सबसे पहले एक स्टेटस लगाएं।

स्टेप-3. अब शेयर किए गए इस न्यू वॉट्सएप्प स्टेटस को फेसबुक पर शेयर करने के लिए SHARE TO FACEBOOK STORY पर क्लिक करें।

स्टेप-4. पुराने स्टेटस को FB पर लगाने के लिए My Status पर जाएं और शेयर किए गए वॉट्सएप्प स्टेटस के सामने बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

स्टेप-5. यहाँ ‘Share to Facebook‘ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Allow करें, जिससे आप सीधे Facebook पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप-6. आपको यहाँ आपकी प्रोफाइल फोटो के नीचे FB Stories के लिए Default Privacy Setting दिखाई देगी। आप अपने हिसाब से इसे बदल सकते है।

स्टेप-7. Facebook पर Story शेयर करने के लिए ‘Share Now‘ Option पर Click करें और आपका स्टेटस फेसबुक की स्टोरी पर लग जाएगा।

Google Task Mate App Kya Hai ? Full Details

Google Task Mate App से कमाई कैसे करे ?