मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद, फिर वही 'मां' मिले।। Happy Mothers Day 2022

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे वह और कोई नहीं बस मां होती है।। हैप्पी मदर्स डे 2022

वो तो असर है मां की दुआओं में, वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती एक मां थी बिन बोले सब समझ जाती थी

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं सफर की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है

चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, मां देखी है

अपने ज्ञान को बढ़ने के लिए विजिट करे