Itel P55 5g पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट खरीदने के लिए लगी भारी भीड़

अमेज़न पर इन दिनों मोबाइल फ़ोन्स पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है ।

ऐसा ही एक डिस्काउंट Itel P55 5g पर देखने को मिल रहा है ।

Itel P55 5g एक 5g फ़ोन है जिसमे आपको MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिल रहा है ।

साथ में 50 MP का डुएल कैमरा और 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है ।

यह 2 रंगो में उपलब्ध है एक मिंट ग्रीन और दूसरा गैलेक्सी ब्लू ।

इसके साथ यह 2 वेरिएंट में उपलब्ध है पहला 4GB RAM+64GB ROM और दूसरा 6GB RAM+128GB ROM.

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाए