आज बहुत से लोग अपनी कमाई सोशल मीडिया से कर रहे है जिसमे Instagram मुख्य रूप से शामिल है।
ऐसे में जो नए यूजर इंस्टाग्राम पर आ रहे है वो काम तो कर रहे है , लेकिन उनके follower नहीं बढ़ रहे है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर सफल होना चाहते है तो हमारे tips को पूरे 1 महीने तक फॉलो करके देखे।
(1) निरंतरता
आपको कोई भी काम में सफलता पानी है तो निरंतरता बहुत जरुरी है। आप डेली कम से कम एक पोस्ट जरूर डाले
(2) सही हैसटैग
अपनी पोस्ट पर उचित हैसटैग का उपयोग करे
(3) पोस्ट से सम्बंधित हैसटैग
आपकी पोस्ट जिस टॉपिक से सम्बंधित है उससे रेलेटेड हैसटैग का उपयोग करे। लेकिन ज्यादा हैसटैग का इस्तेमाल भी न करे
(4) ट्रेंडिंग रील्स का इस्तेमाल
आप अपनी पोस्ट में ट्रेंडिंग रील्स के बैकग्राउंड सॉन्ग को जरूर लगाए
1 महीने इसको फॉलो करे एंड उसके बाद हमारी वेबसाइट पर आ कर कमेंट में बताये की क्या हमारी टिप्स आपके काम आई
ऐसे करे Instagram से कमाई
Click Now