अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो कभी कभी लगता है की किसी ने आप के अकाउंट से छेड़ छाड़ किया है।

ऐसे में आप को अपने फेसबुक के अकाउंट को सिक्योर करने की जरुरत  है एक मजबूत पासवर्ड से

अपना पासवर्ड बनाते समय ये बाते ध्यान  रखे

आपका पासवर्ड आपके लिए याद रखना आसान होना चाहिए लेकिन दूसरों के लिए अनुमान लगाना मुश्किल होना चाहिए।

आपका फेसबुक पासवर्ड उन पासवर्डों से अलग होना चाहिए जिनका उपयोग आप अन्य खातों में लॉग इन करने के लिए करते हैं, जैसे कि आपका ईमेल या बैंक खाता।

लंबे पासवर्ड आमतौर पर अधिक सुरक्षित होते हैं। 10 से 15 कैरेक्टर

आपका पासवर्ड आपका ईमेल पता, फोन नंबर या जन्म तिथि नहीं होना चाहिए।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एक मजबूत पासवर्ड बना कर अपना अकाउंट सुरक्षित कर सकते है।

Refurbished Means in Hindi

Refurbished Phone kya hai?