सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps ऐप ओपन करें।

अब आपको टॉप राइट कॉर्नर पर अपनी प्रोफाइल नजर आएगी, जिस पर आपको क्लिक करना है।

यहां ‘Location Sharing’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब नई स्क्रीन open होगी, जहां आपको ‘Share Location’ पर टैप करना है।

इसके बाद Share Your Real-Time Location में आपको 15 मिनट से लेकर 12 घंटे तक के बीच का टाइम चुनना होगा।

आप अपने हिसाब से यहां समय को चुन सकते हैं, इसके लिए आप रियल टाइम लोकेशन के सामने (+ )और (-) ऑप्शन पर क्लिक करें।

समय चुनने के बाद आपको नीच की तरह कुछ Apps दिखेगी, इसमें से आप जिस ऐप पर लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसे चुनें।

अगर आप whatsapp पर लोकेशन भेजना चाहते हैं, तो व्हाट्सऐप पर क्लिक करें।

इसके बाद Whatsapp ओपन हो जाएगा, अब उस कॉन्टेक्ट को चुनें जिन्हें आप अपनी रियल-टाइम लोकेशन भेजना चाहते हैं।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी रियल-टाइम लोकेशन किसी को भी भेज सकते हैं।

Indian WhatsApp Download