Image credit:- Pixabay
आपने कभी किसी फैमिली फंक्शन में पिक्चर क्लिक कराई होगी तो समय के साथ वो ख़राब होने लगती है।
Image credit:- Pixabay
अगर आपकी भी कोई फोटो ख़राब होने लगी है तो आप उसको इस App की मदद से रिस्टोर करे
इस ऐप का नाम Pixlup है।
ये कैसे काम करता है?
सबसे पहले आपको अपनी गैलरी से फोटो सेलेक्ट करनी होती है
इसके साथ ही आप फोटो को स्कैन भी कर सकते हैं
इसके बाद आपको फोटो रिपेयर का ऑप्शन मिलता हैं
आपको ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
और मिनटों में फोटो रिपेयर हो जाती है
View now
WhatsApp से कैसे भेंजे अच्छी Quility की फोटो?