स्टोरीज पोस्ट करने के बाद किसी को कैसे टैग करें?
इंस्टाग्राम एप को ओपन करें और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
अब लेफ्ट कॉर्नर से स्टोरीज में जाएं और उस स्टोरी
ज को सेलेक्ट करें जिसमें आप किसी को टैग करना चाहते हैं।
अब “More” के बटन पर क्लिक करें।
अब मेन्यू ऑप्शन से Add Mentions के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब उसका यूजरनेम टाइप करें जिसे आप टैग करना चाहते हैं।
उसके बाद “Add” पर क्लिक करें। बस आपको का हो गया।
अब उसे टैग होने का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे आपने टैग किया है।