दुनिया में एक से एक अनोखे पक्षी हैं, मगर एक पक्षी ऐसा है, जो सांपों के लिए काल है
लंबे पैरों वाला यह पक्षी शक्तिशाली प्रहार करता है. इसका शिकार मुख्य रूप से सांप होते हैं.
ये बबूल के पेड़ों की ऊंचाई पर अपने घोंसले बनाते हैं, जहां वे रात भर आराम करते हैं.
इनकी ऊंचाई 4.1 से 4.9 फीट तक हो सकती है. इनके पंख 6.9 फीट तक फैल सकते हैं
आमतौर पर इनका वजन 5 से 9.4 पाउंड तक होता है.
ये अपने पैरों से सांपों को कुचलकर चुटकियों में ही खत्म कर देते हैं. इसी वजह से इन्हें किलर क्वीन कहा जाता है.
इनके पैरों की ताकत शेर के पंजों की ताकत के लगभग बराबर होती है.