गूगल और एप्पल ने इस साल डेवलपर्स को app के अपडेट को लेकर चेतावनी जारी की है।
उन्होंने कहा है जिन apps को अपडेट नहीं किया जा रहा है उन्हें एप स्टोर से हटा दिया जाएगा
अब Pixalate की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एपल के एप स्टोर और गूगल के प्ले-स्टोर पर मौजूद करीब 30 % Apps को हटाया जा सकता है।
गूगल और एपल ने ऐसे सभी Apps को स्टोर से हटाने का फैसला लिया है जिन्हें सालों से कोई अपडेट नहीं मिला है।
अपडेट ना मिलने वाले Apps में एजुकेशन, रेफ्रेंस और गेम्स कैटेगरी के एप्स की संख्या काफी है।
जिन Apps को लंबे समय तक अपडेट नहीं किया जाता है, उनके साथ सिक्योरिटी का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
कहा जा रहा है कि अपडेट ना होने वाले एप्स को गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप-स्टोर से हटाने की शुरुआत एक नवंबर से होगी।
ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए विजिट करे
Click now