दोस्तों, आज आप two step verification को टेलीग्राम में यूज़ करना सीखेंगे। आजकल लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट के इस युग में Cyber Crime भी बहुत बढ़ गया है। आए दिन बड़ी कंपनियों और celebrity आदि के अलावा आम नागरिकों के अकाउंट हैक होने की खबरें आती हैं। इसलिए इंटरनेट के इस दौर में अपने सोशल अकाउंट को सिक्योर रखना भी बहुत जरूरी है। आज इस पोस्ट में हम आपको टेलीग्राम में two step verification (एनेबल करना बताएंगे।
टू स्टेप वेरिफिकेशन आपके टेलीग्राम अकाउंट में सिक्योरिटी की एक extra layer बना देता है। इसका मतलब है यदि कोई आपका पासवर्ड चुराने की कोशिश करता है, तो उसे टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड की जरूरत पड़ेगी। चूंकि ये कोड सिर्फ आपको पता होगा इसलिए वे कभी आपके पासवर्ड को चुराने में सफल नहीं होंगे।
Two Step Verification Kya Hai
दोस्तों, टू स्टेप वेरिफिकेशन आपके अकाउंट को और भी ज्यादा सिक्योर बनाता है। सामान्यता लोग अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए केवल पासवर्ड का ही यूज करते हैं। लेकिन two step verification में उस पासवर्ड के अलावा एक ओटीपी या अन्य पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इसलिए ये आपके अकाउंट को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी प्रदान करता है।
डेस्कटॉप पर टेलीग्राम में two step verification कैसे enable करें
दोस्तों अगर आपके लैपटॉप में टेलीग्राम डेस्कटॉप नही है तो सबसे पहले उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। इसके बाद ऐप को लॉन्च करें और लॉगिन कर लें।
- telegram desktop को ओपन करने के बाद दाईं तरफ ऊपर दिख रहे three horizontal line पर क्लिक करें।
- इसके बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर privacy and security के अंदर जाएं।
- थोड़ा scroll करके नीचे आएं और Two Step Verification टैब के अंदर Enable two step verification पर क्लिक करें।
- अब आपको एक strong password चुनना है। पासवर्ड को न भूलें इसके लिए पासवर्ड hint भी enter करें।
- फिर एक recovery email डालें और save के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके ईमेल पर एक कोड भेजा जाएगा उसे एंटर करें और submit के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन एनेबल हो चुका है।
अगर आप वेरिफाई करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन एनेबल हुआ है या नहीं। तो इसके लिए setting में जाएं और privacy and security में जाएं। यहां आपको two step verification टैब के अंदर Change Cloud password और Disable Cloud password दिखेगा। इसका मतलब है कि आपने 2SV को एनेबल कर लिया है।
अगर आप 2SV को डिसेबल करना चाहते हैं तो disable cloud password पर क्लिक करें। इसके बाद password डालें जोकि आपने 2SV एनेबल करते समय चुना था। अब remove के बटन पर क्लिक करते ही 2SV डिसेबल हो जाएगा।
एंड्रॉयड में टेलीग्राम टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे एनेबल करें
दोस्तों, सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड करके लॉगिन कर लें। इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले टेलीग्राम ऐप को ओपन करें।
- अब menu के बटन पर क्लिक करें और setting में जाएं।
- setting टैब के अंदर privacy and security के ऑप्शन में जाएं।
- इसके बाद Securiry टैब के अंदर two-step verification पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर खुले नए टैब में set password के बटन पर क्लिक करें।
- अपना पासवर्ड enter करें। पासवर्ड को re-enter करें। Continue पर क्लिक करे और पासवर्ड hint डालें।
- इसके बाद recovery email डालें और ईमेल पर भेजे गए कोड को डालें।
- जब ये पूरा हो जाए तो return to setting पर क्लिक करें।
अब आपके टेलीग्राम अकाउंट पर 2SV एनेबल हो जाएगा।
इसके बाद जब भी आप किसी नए डिवाइस में टेलीग्राम पर लॉगिन करेंगे। तब आपको ईमेल किए गए कोड के साथ साथ उस पासवर्ड को भी डालना पड़ेगा।
जब आपके अकाउंट में 2SV एनेबल हो जाएगा तब टेलीग्राम की तरफ से एक confirmation नोटिफिकेशन भी आएगा।
Last Words,
तो दोस्तों, आज आपने सीखा की टेलीग्राम में two-step verification कैसे लगाते हैं। ये अपने टेलीग्राम अकाउंट को सिक्योर करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसी प्रकार आप अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी 2SV का यूज करके उसे सिक्योर बना सकते हैं।
More to Read:-
Two-Step Verification
Enter your password