Telegram passcode kaise setup kare

आज हम telegram passcode फीचर के बारे में जानेंगे। टेलीग्राम की popularity किसी से छुपी नहीं है। व्हाट्सऐप के मुकाबले टेलीग्राम कही ज्यादा सिक्योर है, जब बात आपके प्राइवेसी की हो। लेकिन टेलीग्राम की ये सिक्योरिटी तभी तक है, जबतक कि आपकी डिवाइस किसी गलत हाथों में न पड़े। अगर ऐसा हुआ और आपने अपने टेलीग्राम को अनलॉक ही छोड़ रखा है, तो आपका अकाउंट आसानी से एक्सेस हो जाएगा।

इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए टेलीग्राम पासकोड का फीचर आपको इस्तेमाल करना चाहिए। अपने अकाउंट को इस फीचर की मदद से आप और भी सिक्योर कर पाएंगे। Telegram passcode को कैसे सेटअप करना है या टेलीग्राम में पासवर्ड कैसे लगाते हैं, आइए जानें।

Telegram passcode ko setup kaise kare

टेलीग्राम में आप ऑटो लॉक के लिए टाइमर भी सेट कर सकते हैं। जब आप उतने टाइम तक टेलीग्राम को नहीं यूज करेंगे, तो वो अपने आप ही लॉक हो जाएगा।

Telegram passcode kaise set kare


टेलीग्राम में पासकोड को आप एंड्रॉयड, आईफोन, mac और window सभी में लगा सकते हैं।

एंड्रॉयड में टेलीग्राम में पासवर्ड कैसे लगाएं

एंड्रॉयड यूजर अपने टेलीग्राम अकाउंट में पासकोड और फिंगरप्रिंट दोनो का यूज कर सके हैं, अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए।

इस प्रकार आप एंड्रॉयड में टेलीग्राम को लॉक कर सकते हैं।

  • अपने एंड्रॉयड मोबाइल में टेलीग्राम ऐप ओपन करें और दाईं तरफ ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब privacy and security के ऑप्शन में जाएं।
  • यहां आपको security टैब के अंदर passcode lock का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • Passcode lock फीचर डिसेबल होगा उसपर क्लिक करें।
  • अब अगले टैब में अपना passcode डालें और उसे कन्फर्म करने के लिए फिर से डालें।
  • इसके बाद आपके लिए फिंगरप्रिंट का ऑप्शन भी खुल जायेगा। Auto lock ऑप्शन में आप टाइमर सेट कर सकते हैं।

Telegram passcode ko change kaise kare

टेलीग्राम पासकोड को हटाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
टेलीग्राम ओपन करें और जाएं setting > privacy and security > passcode lock ( अपना पासकोड डालें ) > change passcode

इसके बाद दो बार अपना नया पासकोड डालें और ऊपर दाईं तरफ ✓ पर क्लिक करें।

Telegram passcode reset kaise kare

अगर आप टेलीग्राम से पासकोड को remove करना चाहते हैं, तो टेलीग्राम ऐप ओपन करें और जाएं
setting > privacy & security > passcode lock
अपना पासकोड एंटर करें और passcode lock के ऑप्शन को डिसेबल कर दें।

टेलीग्राम डेस्कटॉप पर पासकोड कैसे लगाएं

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में टेलीग्राम पर पासकोड लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले टेलीग्राम को ओपन करें और जाएं

setting > privacy and security > Turn on local passcode ( in Local Passcode Tab)

इसके बाद पासकोड एंटर करें और save बटन पर क्लिक करें।

Local passcode के टैब में जाकर disable passcode ऑप्शन से आप इस पासकोड को remove कर सकते हैं।

डिसेबल पासकोड के नीचे ही आपको auto lock का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप ऑटो लॉक के लिए टाइमर सेट कर सकते हैं।

टेलीग्राम पासकोड भूल गए हैं तो क्या करें

अगर आप अपने टेलीग्राम अकाउंट का पासकोड भूल गए हैं, तो आप उसे रिकवर नहीं कर सकते हैं। आप अपनी डिवाइस से टेलीग्राम को डिलीट करके दोबारा से इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें। आपके सभी चैट restore हो जाएंगे secret chat के अलावा।

टेलीग्राम पासकोड को एनेबल करने से आपका अकाउंट सिक्योर हो जाता है, अगर आपने अपना डिवाइस अनलॉक ही क्यों न छोड़ दिया है। आप ऑटो लॉक फीचर को एनेबल कर सकते हैं, जिससे कि आपका अकाउंट अपने आप ही लॉक हो जाए। पासकोड के यूज से आप अपने मेसेज को सिक्योर कर पाते हैं।

More to read

Spread the love

Leave a Comment