PAYTM से सम्बंधित हमने आप को पहले भी बहुत सी जानकारी दी है । जैसे PAYTM से गैस बुक कैसे करे , PAYTM से गूगल प्ले रिचार्ज कैसे करे आदि । उसी प्रकार आज भी हम आप को आप के PAYTM ACCOUNT से आप के DTH को रिचार्ज करना बताएँगे । चलिए शुरू करते है PAYTM Se Airtel DTH Recharge Kaise Kare In 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आप को PAYTM से Airtel DTH Recharge , DTH Recharge , किसी भी DTH प्रोवाइडर का रिचार्ज PAYTM से कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी देने वाले है ।
PAYTM Se DTH Recharge Karne Ke Liye Kya-Kya Chahiye
PAYTM से DTH को रिचार्ज करने के लिए निम्न चीजे होनी चाहिए –
- एक पेटम अकाउंट
- DTH बॉक्स
- DTH का रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या उसकी I.D
- PAYTM अकाउंट में पैसे
PAYTM Se DTH Recharge Kaise Kare
PAYTM से DTH रीचार्ज करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपना PAYTM App ओपन करे
- अब रिचार्ज & बिल पेमेंट पर जाए .
- अब DTH रिचार्ज पर क्लिक करे .
- अब अपना ऑपरेटर सेलेक्ट करे . जैसे – एयरटेल , डिश टीवी , D2H
- अब अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या कस्टमर I.D भर कर अमाउंट भरे .
- अब Proceed to recharge पर क्लिक करे .
- अब अपना पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करे और रिचार्ज करे .
- आप का रिचार्ज हो गया .
* HOW TO USE EMOJIS & GIFS ON LAPTOP
* Phone बार-बार डिस्चार्ज हो रहा है, तो तुरंत करें सेटिंग में यह बदलाव-Smartphone Tips and Tricks
Note :- रिचार्ज करते समय अपना DTH ON रखे .
LAST WORD
तो आज हमने PAYTM Se All DTH Recharge Kaise Kare के बारे में आप को जानकारी दी है। इस लेख का इस्तेमाल करके अपना DTH रिचार्ज कर सकते है ।