स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बनाएं | स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के नियम

आज की डिजिटल दुनिया में खुद को सिक्योर रखना ही सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए हम आज स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के महत्व को समझेंगे। हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, linkedin आदि का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट पर मौजूद कई वेबसाइट पर जाते हैं, और उन पर अपना अकाउंट बना लेते हैं। लेकिन सबसे अधिक कठिनाई स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने और उसे याद रखने में आती है।

जब आप किसी प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो अमूमन उसमे अपना नाम, ईमेल आईडी डालते हैं। इसके बाद उस प्लेटफार्म के लिए अपना पासवर्ड भी चुनते हैं। पर क्या आप एक मजबूत पासवर्ड बनाते हैं? हममें से ज्यादातर लोग सरल पासवर्ड चुनते हैं, जोकि याद करने में आसान हो। इसके अलावा एक से अधिक जगह वही पासवर्ड रखते हैं, जोकि बिल्कुल भी सिक्योर नहीं है।

स्ट्रॉन्ग  पासवर्ड बनाने के नियम | स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बनाएं

हम आए दिन अकाउंट हैक होने की न्यूज सुनते हैं। अगर आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हैं, तो आपको ये पता होना चाहिए कि स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बनाते हैं। अगर आप एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का यूज करेंगे तो आप ऑनलाइन दुनिया में खुद को सुरक्षित रख पाएंगे। पासवर्ड कैसे डालते हैं जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पासवर्ड हैक कैसे होता है

एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाना सीखने से पहले ये जानते हैं कि आखिर एक हैकर आपके पासवर्ड को हैक कैसे करता है।

आपके पासवर्ड को हैक करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आपके लॉगिन डाटा को डार्क वेब से खरीद ले। लेकिन यदि आप इतने जागरूक हैं कि आपने अपने लॉगिन क्रिडेंशियल को ब्लैक मार्केट से बचा लिया है, तो हैकर को आपका पासवर्ड क्रैक करना पड़ेगा।

आपके पासवर्ड को हैकर इन तरीकों से क्रैक करने की कोशिश करेगा।

1. Brute Force Attack

हैकिंग के इस तरीके में वो सभी संभव अनुमान लगाए जाते है, जिससे कि आपके पासवर्ड को क्रैक किया जा सके। इस तरीके में हैकर एक ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर से वो सभी संभव अनुमान कुछ की समय में लगा लेगा। हैकर इस तरीके से 1 सेकंड में 350 बिलियन अनुमान लगा सकते हैं।

2. Dictionary Attack

इस तरीके में हैकर के पास पहले से ही तय शब्दों की एक सूची होती है, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है एक डिक्शनरी की तरह। हैकर उस डिक्शनरी का यूज करके आपके पासवर्ड को हैक कर लेता है।

3. Phising

इस तरीके में हैकर सोशल इंजीनियरिंग की मदद से आपके अकाउंट को हैक करता है। उदाहरण के लिए, आपके पास एक झूठा मेल या मेसेज आ सकता है जिसमे लिखा होगा कि आपके बैंक अकाउंट में कुछ समस्या है। उस समस्या को दूर करने के लिए आपको एक लिंक पर क्लिक करने को बोला जाएगा। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते है, तो आपके बैंक से मिलती जुलती वेबसाइट पर ले जाएगा।

अब जैसे ही आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट लॉगिन करते हैं और पासवर्ड डालते हैं, तुरंत ही आपका पासवर्ड हैकर को पता चल जाता है। अब देखा जाए तो इस केस में पासवर्ड का मजबूत होना कोई मायने नहीं रखता। इसके लिए आपको खुद जागरूक होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें – end to end encryption kya hai

आपको कैसा पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए

आमतौर पर लोग आसान पासवर्ड बनाने के लिए स्वयं से जुड़ी चीजों को पासवर्ड के लिए इस्तेमाल करते हैं।
आपको नीचे दी गई चीजों को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल नहीं करना है।

  • आपको अपना नाम या अपने किसी संबंधी का नाम नहीं चुनना है।
  • अपने से जुड़ी कोई जरूरी तारीख जैसे कि आपका बर्थ डेट या आपकी मैरिज एनिवर्सरी ।
  • किसी कार या बाइक का नाम का प्रयोग न करें।
  • पासवर्ड के लिए किसी जानवर का नाम कभी इस्तेमाल न करें।
  • किसी भी जगह का नाम।
  • अपने पसंदीदा भोजन या फल का नाम।
  • किसी सेलेब्रिटी का नाम जैसे कि स्पोर्ट्स प्लेयर, कलाकार आदि।

एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 और 2020 में यूज किए गए सबसे बेकार पासवर्ड इस प्रकार हैं।

Sr. No.worst password
1.123456
2.password
3.picture1
4.qwerty
5.iloveyou
6.123456789
7.123123
8.111111

पासवर्ड कैसा होना चाहिए

जब भी आप एक सिक्योर और आसानी से याद होने वाला स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाना चाहें, तो इन बातों का ध्यान रखें।

  • डिक्शनरी में मौजूद शब्दों को न चुनकर ऐसे शब्दों को चुनें जोकि यूनिक हों।
  • आपके पासवर्ड में upper case और lower case letter होने चाहिए।
  • पासवर्ड में कम से कम 10 character होने चाहिए।
  • उस पासवर्ड में कम से कम एक number (387) और एक symbol (&#@) अवश्य होना चाहिए।

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के नियम (strong password kaise banaye)

एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

1. याद रखने योग्य एक base पासवर्ड चुनें

सबसे पहले आपको एक base पासवर्ड चुनना होगा। इसके लिए आप इनमे से कोई भी तरीका अपना सकते हैं।

  • आप डिक्शनरी से दो या तीन रैंडम शब्द को चुनें और उसे एक साथ जोड़ दें।
  • किसी भी गाने की कोई लाइन को चुन सकते हैं।
  • अपनी किसी पसंदीदा किताब की किसी लाइन को चुन सकते हैं।
  • अपने आस पास की चीजों को देखें और उसे describe करने की कोशिश करें।

पासवर्ड में upper case और lower case letter का प्रयोग करें।

2. पासवर्ड को ट्रांसफॉर्म करें

जब आप अपना base पासवर्ड चुन लें , तो अब उसे ट्रांसफॉर्म करने की बारी है। ट्रांसफॉर्म ऐसा होना चाहिए जिससे कि वह सब डिक्शनरी में न मिले।
इसके लिए आप

  • अपने base पासवर्ड को उल्टा कर सकते हैं।
  • Base पासवर्ड में प्रयोग किए गए सभी शब्दों को शॉर्ट कर सकते हैं।
  • उस base पासवर्ड में मौजूद vowels ( स्वर ) को इधर उधर कर सकते हैं।

3. पासवर्ड में symbol और number जोड़ें

अब पासवर्ड को ट्रांसफॉर्म करने के बाद बारी है उसमे symbol और number को जोड़ने की।

  • अपने ट्रांसफॉर्म पासवर्ड में मौजूद vowels की संख्या को शुरुआत में और consonanat की संख्या को अंत में जोड़ सकते हैं।
  • पासवर्ड में symbol का भी इस्तेमाल करें।

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड आसानी से बना सकते हैं। अगर आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहते तो आप password manager का भी प्रयोग कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बनाते हैं। स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के नियम को फॉलो करें और अपने लिए मजबूत पासवर्ड बनाए ताकि आप ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रह सकें।

More To Read:-

Spread the love

Leave a Comment