Mother’s Day हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है इस बार यह 8 मई को मनाया जाएगा । ऐसे में आप सभी अपनी माँ को स्पेशल फील करने के लिए इन Quots को भेज सकते है।
When is Mother’s day
बच्चा बड़ा हो या छोटा,उसकी मां उसके दिल के सबसे ज्यादा करीब होती है। लाइफ में सबसे स्पेशल जगह रखने वाली आपकी मम्मी आपकी हंसी के पीछे छिपे गम को भी झट से पहचान लेती है। कुछ ही दिनों में मां के इस प्यार और त्याग के प्रति प्यार जताने के लिए देशभर में मदर्स डे मनाया जाने वाला है। यह खास दिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार यह 8 मई को मनाया जाएगा । ऐसे में आप सभी अपनी माँ को स्पेशल फील करने के लिए इन Quots को भेज सकते है।
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां….
हैप्पी मदर्स डे
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान…
हैप्पी मदर्स डे
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है,
मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
हैप्पी मदर्स डे
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी.
हैप्पी मदर्स डे
मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना सिखाया.
Happy Mother’s Day
कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा की उन लोरियों में होता था जो माँ गाती थीं.
हैप्पी मदर्स डे
आज के इस पावन दिन पे तुझे ये कहना चाहता हूं
हर जन्म में बस तेरी ही कोख में पलना चाहता हूं।
हैप्पी मदर्स डे
माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का महत्वपूर्ण ज्ञान,
हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
हैप्पी मदर्स डे
उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे,
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे
मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है
हैप्पी मदर्स डे
इन quots को अपने दोस्तों को भी शेयर करे जिससे वो भी अपनी माँ को इन quots से विश कर सके