Meme meaning in Hindi | Meme Kya hota hai

दोस्तों, इंटरनेट के दौर में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर काफी ज्यादा समय व्यतीत करते हैं। कुछ लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए और कुछ अपने बिजनेस को बढ़ाने के सोशल मीडिया का यूज करते हैं। इन सोशल साइट पर ऐसी बहुत चीज़ें होती हैं जिन्हे हम देखते और पहचानते तो जरूर हैं, लेकिन उसका exact मतलब हमें नहीं पता होता है। ऐसा ही एक टर्म है meme जोकि सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है।

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर भारी मात्रा में meme शेयर किए जाते हैं। ये मीम किसी भी टॉपिक पर बनाए जा सकते हैं। यहां तक कि किसी आम नागरिक पर भी मीम बना दिए जाते हैं।

आजकल बिजनेस में भी मीम का काफी यूज होने लगा है प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए। मीम कई बार आपके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, तो कई बार आपके लिए inspiration की वजह भी बनते हैं।

दोस्तों अगर आप भी memes meaning in Hindi जानना चाहते हैं और आपको ये नहीं पता कि meme kaise banate Hain. तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश की जायेगी।

Meme Kya hota hai

दोस्तों, अगर आप सोच रहे हैं की meme शब्द अभी हाल ही में इंटरनेट पर आया तो ऐसा नहीं है। मीम शब्द की उत्पत्ति बहुत पहले ही हो गई थी। उस समय लोग इंटरनेट के बारे में जानते भी नहीं थे।

Meme को ग्रीक शब्द mimema से लिया गया है जिसका मतलब होता है ‘imitated’. मीम शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल Richard Dawkins ने 1976 में किया था। उन्होंने अपनी किताब The Selfish Gene में इसे यूज किया था।

लेकिन आजकल जिस मीम को हम सोशल मीडिया पर देखते हैं दरअसल उसे internet meme कहा जाता है।

इंटरनेट मीम का मतलब होता है- एक idea, style या behaviour जोकि इंटरनेट के through एक person से दूसरे तक पहुंचता है। ये अक्सर हास्यप्रद होते हैं, जिन्हे सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है

अगर आसान भाषा में कहें तो एक वीडियो, इमेज या इमेज with text जोकि creative और हास्यप्रद होता है और इंटरनेट पर सोशल मीडिया, ईमेल या ब्लॉग आदि के माध्यम से तेज़ी से फैलता है।

इंटरनेट मीम का कॉन्सेप्ट 1990 के मध्य से grow होना शुरू हुआ। उस समय के मीम शार्ट वीडियो क्लिप होते थे जोकि forums पर शेयर किए जाते थे। इंटरनेट की growth के साथ ही मीम का भी चलन बढ़ने लगा। जब 2005 में यूट्यूब रिलीज हुआ तो वीडियो मीम काफी पॉपुलर हो गया। उस समय rickrolling मीम बहुत पॉपुलर हुआ जिसे लोगों ने खूब शेयर किया।

Meme meaning in Hindi

Meme meaning in Hindi - मीडिया का एक टुकड़ा जोकि अक्सर हास्यप्रद होता है और इंटरनेट के माध्यम से तेज़ी से फैलता है।

Le me meme meaning in Hindi – अक्सर सोशल मीडिया पर जो मीम शेयर किए जाते हैं उनमें Le का काफी यूज किया जाता है।
जैसे कि Le me, Le He, Le Students etc.

यहां पर Le एक french word है जिसका मतलब होता है – ‘the’

Types of Meme

दोस्तों इंटरनेट पर शेयर किए जाने वाला मीम कई तरह के होते हैं। लेकिन उनमें Classic और Dank meme काफ़ी पॉपुलर हैं।

  • Classic Meme – मीम की ये कैटेगरी काफी पॉपुलर है। जब भी किसी इंसान की फोटो पर impact font में कुछ टेक्स्ट लिखा होता है तो मीम की उस कैटेगरी को Classic Meme कहते हैं।
meme
  • Dank meme – ऐसे मीम जोकि किसी यूनिक आइडिया के साथ बनाए जाते हैं तो लोग उसे काफी पसंद करते हैं। इस तरह के मीम बहुत की शानदार होते हैं जोकि ज्यादातर Viral Content, popular tv show, games, politics और movie आदि पर बनाए जाते हैं।
meme

Meme Example

  • Distracted Boyfriend
Meme meaning in Hindi | Meme Kya hai

Origin – 2017

इसमें एक लड़का है जोकि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चल रहा होता है और पीछे मुड़कर एक दूसरी लड़की को देख रहा होता है। इस कारण उसकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर एक परेशानी का भाव नजर आ रहा है। हालांकि ये एक स्टॉक इमेज थी लेकिन लोगों ने इसका यूज करके बहुत सारे meme बनाए हैं।

  • Arthur’s Fist
Meme meaning in Hindi | Meme Kya hai

Origin – 2016

Arthur एक बच्चों का टीवी सीरीज है जिसकी शुरुआत 1990 में हुई थी। हालांकि इस सीरीज ने बहुत से मीम दिए हैं। लेकिन इनमे सबसे बेस्ट Arthur’s Fist है।

ये इमेज एक एपिसोड का है जिसमे कि Arthur अपनी बहन पर क्रोधित होता है और उसे punch मारने के लिए तैयार दिखता है। इस इमेज का यूज किसी भी चीज के लिए कर सकते हैं जिनमे कि हमे गुस्सा आए।

Meme कैसे बनाएं

अगर आप मीम बनाना चाहते हैं तो कुछ simple step को फॉलो करना होगा। यहां पर हम आपको उन मीम को बनाना बता रहे हैं जोकि पहले से ही इंटरनेट पर वायरल हैं। आपको बस उनमें थोड़ा सा बदलाव करना होता है।

Step #1
मीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले रिसर्च कर लेनी है कि आप किस टॉपिक पर मीम बनाना चाहते हैं। उस मीम से रिलेटेड इमेज को अपने डिवाइस में सेव करके रख लें।

Step #2
अब आपको एक ऑनलाइन मीम generator की जरूरत होगी। इसके लिए आप imageflip का यूज कर सकते हैं जोकि बहुत ही आसान है। इसमें आपको पहले से मौजूद टेम्पलेट भी मिल जाते हैं।

imageflip पर मीम बनाते समय आप उनके पास मौजूद इमेज का यूज कर सकते है। इसके अलावा आप खुद का भी कोई इमेज अपलोड करके काम कर सकते हैं।

Step #3
Imageflip की वेबसाइट पर आपको create के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर make a meme पर। इसके बाद upload new template पर क्लिक करें। अपनी डिवाइस से इमेज को सेलेक्ट करें और upload पर क्लिक करें।

Step #4
अगर आप अपने इमेज पर कुछ effect एड करना चाहते हैं तो spacing टैब के बगल Sunglass Icon पर क्लिक करके कर सकते हैं।

नीचे आपको text एड करने का ऑप्शन मिलेगा। आप जो भी टेक्स्ट एड करना चाहते हैं उसे top text और bottom text में एड कर सकते हैं। इसके अलावा भी कोई टेक्स्ट एड करना है तो add text पर क्लिक करके कर सकते हैं।

Step #5
जब आपकी एडिटिंग पूरी हो जाए तो नीचे Generate meme के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक pop-up आ जायेगा। अब download image पर क्लिक करें और आपका मीम आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा।

Where to Find Trending meme

नए, ट्रेडिंग और weired मीम के लिए आपको इन वेबसाइट पर visit करना चाहिए।

  1. Me.me
  2. Know Your Meme

Last Words,

तो दोस्तों, उम्मीद है कि आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा कि meme meaning in Hindi क्या होता है। इसके बाद आपने सीखा कि meme kaise banaye. अगर आप जानना चाहते है कि किसी particular मीम को किसने बनाया और उसका मतलब क्या है। तो आपको Know Your meme वेबसाइट को चेक करना चाहिए।

More to Read:-

Spread the love

2 thoughts on “Meme meaning in Hindi | Meme Kya hota hai”

Leave a Comment