Lol अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आप ने ये शब्द सुना ही होगा । लेकिन क्या आप को सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाले इस शब्द LOL का मतलब पता है । अगर नहीं पता है तो आज हम आप को Lol meaning in hindi full form के बारे में बताने वाले है ।

LoL meaning in hindi
LOL का मतलब होता है बहुत जोर से हंसी आना , किसी दृश्य को देख कर , किसी लेख को पढ़ कर अपनी हंसी को काबू में न रख पाने की स्थिति को LOL कहते है । आज कल सोशल मीडिया पर ये शब्द बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है । जब भी लोगो को सामने वाले को बताना होता है की वह जोर से हंस रहा है तो वह LOL लिख देता है , और सामने वाला समझ भी जाता है ।
LOL full form
अब आप ने LOL का मतलब तो जान ही लिया है तो अब बारी है LOL के फुल फॉर्म को बताने की , तो चलिए अब आप को बताते है LOL full form के बारे में –
L – Laughing
O – Out
L – Loud
LOL शब्द का इस्तेमाल पश्चिमी देशो में ज्यादा होता है लेकिन आज कल भारत में भी इसका इस्तेमाल बहुत तेज़ी से होने लगा है । लेकिन इसका इस्तेमाल थोड़ा संभल कर कीजियेगा क्योकि कुछ लोग इसका दूसरा मतलब भी निकलते है LOL- LOTS OF LOVE , लेकिन ये इसका LOL का फुल फॉर्म नहीं होता है ।
FAQ
lol matlab kya hota hai ?
LOL का मतलब होता है बहुत जोर से हंसी आना
Lol का फुल फॉर्म क्या है?
Laughing Out Loud
LOL FULL FORM IN WHATSAPP
Laughing Out Loud