Jan Samarth Portal :- केंद्र सरकार ने एक ऐसा पोर्टल लांच किया है जो आम लोगो के सरकारी स्कीम और लोन के आवेदन की भागम भाग को ख़तम करके सारे काम एक ही जगह करा पाने में सक्षम होगा। केंद्र सरकार के इस पोर्टल का नाम जन समर्थ पोर्टल है।
Jan Samarth Portal कब लांच किया गया ?
6 मई को देश में क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च किया गया है.13 सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेने के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन दी जा सकेंगी. जन समर्थ’ पोर्टल के जरिए आप अलग-अलग सरकारी योजना का लाभ उठा पाएंगे.
* Free Solar Panel Yojana 2022: अब आप भी फ्री में लगवाए सोलर पैनल
अप्लाई कैसे करे ?
अभी इसमें 4 लोन कैटेगरी हैं और प्रत्येक लोन कैटेगरी के तहत कई सरकारी योजनाएं इसमें लिंक्ड हैं. आपको जिस लोन कैटेगरी के लिए लोन लेना है उसमें जाकर पहले कुछ आसान से सवालों के जवाब देने होंगे.
जवाबों के जरिए आप किसी भी पर्टिकुलर स्कीम के लिए अपनी पात्रता की जांच करे. अगर आप पात्र हैं तो ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे और इसके बाद आपको डिजिटल अप्रूवल भी इसी पोर्टल पर आसानी से मिल सकेगा जिसके जरिए आप लोन ले सकेंगे.
जन समर्थ पोर्टल पर कौन-कौन सी कैटेगरी है ?
जन समर्थ पोर्टल पर 4 कैटेगरी है –
- Education Loan
- Agri Infrastructure Loan
- Livelihood Loan
- Business Activity Loan
Jan Samarth Portal के लाभ
- इस पोर्टल में लाभार्थी को एक ही पोर्टल में 13 तरह की लॉन योजना मिल जाएगी।
- ज़रूरत और पात्रता के आधार पर लोन दिया जाएगा।
- आवेदक को घर बैठें ही लोन मिल जाएगा।
- इसमें लाभार्थी को बैंक या एजेंट के चक्कर नहीं लगाने होगें।
- पोर्टल पर आपकी सारी एक्टिविटी की अपडेट मिल जाएगी।
योजना की जानकारी के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे-