Instagram Notes Ideas Kya Hai 2023 | Instagram Notes Ideas In Hindi

Instagram Notes:- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आये दिन कोई न कोई अपडेट लेकर आये रहते है । जिससे उनके यूजर बने रहे । हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर Instagram Notes जारी किया है ।
इसमें इंस्टाग्राम यूजर को 60 कैरेक्टर की लिमिट के नोट बनाने का ऑप्शन दिया गया है । Instagram Users के बनाए गए इंस्टाग्राम नोट्स उनके फॉलोअर्स को Instagram DM सेक्शन में दिखाई देंगे और इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह, वह 24 घंटों के बाद गायब हो जाएंगे. वहीं, अगर कोई Follower आपके Note पर React करता है तो आप उसे अपने DM सेक्शन में ही देख सकते है।

instagram notes idea

Instagram Notes Ideas In Hindi

अगर आप भी अपने लिए इंस्टाग्राम नोट्स लिखना चाहते है । तो यहाँ हम आपके लिए इंस्टाग्राम नोट्स की पूरी लिस्ट लेकर आये है इसको कॉपी करे और अपने इस्टाग्राम नोट्स में जा कर पेस्ट कर दे।

आग अपने ही लगाते हैं, ज़िन्दगी को भी लाश को भी।

क्या है आँखों से बहते पानी का स्वाद, पता लगा तेरे जाने के बाद।

दुश्मन भी खुद्दारों के बनते हैं, दोगले इंसानों के तो सभी दोस्त हैं।

दुनिया के भी अजब दस्तूर हैं, दिल में बसने वाले नज़रों से दूर हैं.

प्यार तो दिल से होता है, दिमाग से तो स्कीम लगती है।

खुद ही पागल किया और अब कहते हो पागल हो तुम।

I’m not a vegetarian but I eat animals who are.

खुदा से मांगी थी ख़ुशी, तुम मिल गई।

शायद मैं तेरे दिल की दुआ हूँ।

मंज़िल तो मौत है, सफर का मज़ा लो।

मैं तुझे कितना चाहती हूँ, ये बात तेरी सोच से परे।

जहाँ जुड़े हैं कोई दिखावा नहीं, जहाँ से टूटे हैं कोई पछतावा नहीं।

काश तुझपे यकीन ही न किया होता।

हम उनके लिए ख़ास हैं जो हम पर विश्वास रखते हैं।

जहाँ जुड़े हैं कोई दिखावा नहीं, जहाँ से टूटे हैं कोई पछतावा नहीं।

ज़िन्दगी में तजुर्बे उम्र से नहीं, हालातों से आते हैं।

अकड़ में नहीं किरदार में रहते हैं, पीठ पीछे नहीं सीधा मुहं पर कहते हैं।

दुनिया के भी अजब दस्तूर हैं, दिल में बसने वाले नज़रों से दूर हैं.

जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं, हमने उन्हें कभी कुछ समझा ही नहीं।

बदलेंगे जरूर, थोड़ा खुद को थोड़ा समय को।

बुरा तो हर कोई है दुनिया में, फ़रिश्ते न हम हैं न तुम हो।

तेरे झूठ पर भी सच की तरह ऐतबार करते हैं, क्या करें तुझसे प्यार करते हैं।

लड़ झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे तो हैं।

चमचों से उस्ताद और चिड़िया से बाज़ कभी नहीं डरते।

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट Instagram Notes Ideas In Hindi पसंद आया होगा । अगर पसंद आया और ऐसे और भी Instagram Notes Ideas के लिए इसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे और हमें निम्न सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो करे –

GOOGLE NEWSFollow me
TwitterFollow me
Koo appFollow me
Facebook Follow me
Telegram Follow me
Spread the love