IND vs PAK Asia Cup 2022 Date-Timing And Live Streaming

IND vs PAK (INDIA VS PAKISTAN) Asia Cup 2022 Date, Timing And Live Streaming:- (भारत पाकिस्तान मैच कब है) दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप 2022 में होने वाले भारत और पकिस्तान के महामुकाबले का बेसब्री से इन्तिज़ार है। आइये आपको बताते है की IND vs PAK मैच कब है , उसका समय और कहा देखे। 

IND vs PAK Asia Cup 2022 Date-Timing And Live Streaming
Credit:-internet

IND vs PAK Asia Cup 2022 Date And Time

एशिया कप में IND vs PAK को हॉन्गकॉन्ग की टीम के साथ जगह मिली है। दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को करेंगी। भारतीय समयानुसार भारत पाकिस्तान मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में शाम 7.30 मिनट से खेला जाएगा। 

भारत और पाकिस्तान का सुपर 4 में पहुंचना तय है। जहां दोनों टीमों की एक-दूसरे से भिड़ंत होगी। सुपर 4 दौर में सभी चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी और इस दौरान टॉप 2 में रहने वाली दो टीमें फाइनल में 11 सितंबर को एक दूसरे से भिड़ेंगी।

* क्या आप भी फेसबुक पर लड़कियों से गन्दी बाते करते है तो हो जाए सावधान 26/05/22

India vs Pakistan Asia Cup 2022 Live Streaming

Star Sports नेटवर्क के पास एशिया कप के 2022 प्रसारण अधिकार हैं। टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

India vs Pakistan Asia Cup 2022 Squad, Players List

INDIA (भारत)PAKISTAN
रोहित शर्मा (कप्तान)बाबर आजम (कप्तान)
केएल राहुल (उपकप्तान)शादाब खान
विराट कोहलीआसिफ अली
सूर्यकुमार यादव फखर जमान
दीपक हुड्डाहैदर अली
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)हारिस रऊफ
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)इफ्तिखार अहमद
हार्दिक पांड्याखुशदिल शाह
रवींद्र जडेजामोहम्मद नवाज
रविचंद्रन अश्विनमोहम्मद रिजवान
युजवेंद्र चहलमोहम्मद वसीम जूनियर
रवि बिश्नोईनसीम शाह
भुवनेश्वर कुमारमोहम्मग हसनैन
अर्शदीप सिंहशाहनवाज दहानी
अवेश खानउस्मान कादिर

ऐसी और न्यूज़ के लिए हमें फॉलो करे –

Google newsFollow me
TwitterFollow me
Koo appFollow me

Spread the love

Leave a Comment