Ola Party पर डायमंड रिचार्ज कैसे करे ? |How to recharge on Ola Party ?

Ola Party एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जहा आप दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले अपने दोस्तों से वीडियो चैट , वौइस् चैट या मैसेज में बाते कर सकते है। इसके साथ ही यहाँ चैटरूम का फीचर भी मिलता है। जहाँ आप अपने दोस्तों पर गिफ्टिंग कर सकते है। आज हम आपको बताने वाले है की Ola Party पर डायमंड रिचार्ज कैसे करे ? 

Ola Party
How to recharge on Ola Party ?

ओला पार्टी पर रिचार्ज क्यों करते है ?

गिफ्टिंग के लिए आप को डायमंड buy करना होगा। लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता है की डायमंड कैसे ख़रीदे। कभी कभी वो लोग किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे दे देते है जो पैसे ले कर उनको ब्लॉक कर देता है। और रिचार्ज भी नहीं करता है।लेकिन कोई बात नहीं आज हम आपको 1आसान तरीका बताने वाले है ओला पार्टी पर डायमंड रीचार्ज करने के लिए। 

  • ओला पार्टी App  से

चलिए जानते है इसके बारे में –

Ola Party App  से

आप ओला पार्टी एप्प से भी रिचार्ज कर सकते है , इसके लिए आप के पास paytm , phonepay या googlepay होना चाहिए। अगर ये है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • अपना ओला पार्टी ऍप ओपन करे। 
  • अब राइट साइड निचे प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे। 
  • अब ऊपर wallet पर क्लिक करे। 
  • अब आपके पास पेमेंट के लिए बहुत से ऑप्शन आएंगे उसमे से आप के पास जो हो उसपर जाकर जितने डायमंड का रिचार्ज करना है , उसको सेलेक्ट करे। 
  • यहाँ मै paytm UPI का इस्तेमाल कर रहा हूँ 
  • अब नया पेज ओपन होगा वह अपनी UPI ID डाले। 
  • अब अपना Paytm app ओपन करे और पेमेंट कर दे। 
  • पेमेंट होते ही डायमंड आपके अकाउंट में आ जाएंगे 

उम्मीद करता हु आपको ये लेख  पसंद आया होगा , इससे सम्बंधित कोई समस्या है तो हमसे कमेंट के माधयम से पूछ ले .

ऐसी न्यूज़ और टिप्स के लिए विजिट करे

Google newsFollow me
TwitterFollow me
Koo appFollow me
Spread the love

4 thoughts on “Ola Party पर डायमंड रिचार्ज कैसे करे ? |How to recharge on Ola Party ?”

Leave a Comment