फेसबुक पर पोस्ट को पिन कैसे करें | How to pin a post on fb

दोस्तों, आज का हमारा टॉपिक है कि फेसबुक पर पोस्ट को पिन कैसे करते है ( How to pin post on Facebook ) । अगर आप किसी पोस्ट को फेसबुक पर पिन करते हैं, तो ये कई मायनों में आपके लिए उपयोगी हो सकता है। जब आपको लगे कि उस पोस्ट का महत्व अब कम हो गया है, तो आप उसे अनपिन भी कर सकते हैं।

अगर आप फेसबुक का यूज करते है, तो आपको ये पता होगा कि आप अपने पर्सनल प्रोफाइल पर फेसबुक पोस्ट को पिन नही कर सकते हैं। आप सिर्फ फेसबुक ग्रुप और पब्लिक पेज पर ही पोस्ट को पिन कर सकते हैं।

फेसबुक पर पोस्ट को पिन कैसे करें | How to pin a post on fb

यदि आपने इसके पहले कभी फेसबुक पोस्ट को पिन नही किया है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अपना पहला फेसबुक पिन आसानी से कर पाएंगे। इस आर्टिकल में आगे हम आपको फेसबुक पोस्ट को अनपिन करना भी बताएंगे।

फेसबुक पिन का मतलब

सामान्यतः जब भी आप कोई नई पोस्ट डालते हैं, तो वह आपके पेज या ग्रुप की टाइमलाइन में सबसे ऊपर दिखाई देता है।

फेसबुक पिन का मतलब होता है कि आपने किसी विशेष पोस्ट को चुना है जोकि आपके पेज की टाइमलाइन में सबसे ऊपर दिखाई देगा। जब आप कोई नई पोस्ट डालते हैं, तब भी पिन किया हुआ फेसबुक पोस्ट ही सबसे ऊपर दिखाई देगा।

फेसबुक पर पोस्ट को पिन कैसे करें

fb पर पोस्ट को पिन करके आप अपने मेसेज को प्रमोट कर सकते हैं। इससे आपके विजिटर्स बड़ी आसानी से उस पोस्ट को देख पाएंगे।

  • सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर लें
  • अब दाईं तरफ दिख रहे pages के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पेज चुन लें जिसके पोस्ट को आप पिन करना चाहते हैं।
  • आप जिस पोस्ट को पिन करना चाहते हैं उसे लोकेट करें और दाईं तरफ दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद pin to top of page ऑप्शन को चुनें।
फेसबुक पर पोस्ट को पिन कैसे करें

अब आपका पोस्ट पिन हो जाएगा और आपके पेज पर सबसे ऊपर दिखाई देगा।

फेसबुक पोस्ट को अनपिन कैसे करें

जब आपका प्रमोशन खत्म हो जाए, या फिर आपके जरूरी मेसेज का महत्व खत्म हो गया है। तो इस स्थिति में आपको फेसबुक पोस्ट को अनपिन कर देना चाहिए। वैसे पोस्ट को अनपिन करना बहुत ही आसान है, यदि आपने फेसबुक पिन सिख लिया है ।

  • अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें और अपनी होम न्यूज फीड के बाईं तरफ pages के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब उस पेज को सेलेक्ट करें जिसके पोस्ट को अनपिन करना है।
  • आपका पिन किया हुआ पोस्ट आपके पेज में सबसे ऊपर ही दिखाई देगा। उस पोस्ट के दाईं तरफ थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर दिख रहे ऑप्शन में से unpin from top of page पर क्लिक करें।
फेसबुक पोस्ट को अनपिन कैसे करें

इस प्रकार आपका पिन किया हुआ पोस्ट अनपिन हो जाएगा। इसके बाद आपका लेटेस्ट पोस्ट आपके पेज में सबसे ऊपर दिखाई देगा।

इस प्रकार आपने सीखा कि फेसबुक पोस्ट को पिन कैसे करते हैं। फेसबुक पिन आपके लिए एक अच्छा टूल साबित हो सकता है, यदि आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं या फिर किसी जरूरी मेसेज को अपनी ऑडियंस तक पहुंचाना चाहते हैं।

Facebook Pin FAQ

क्या फेसबुक पर्सनल प्रोफाइल में पोस्ट पिन कर सकते हैं ?

फेसबुक पोस्ट को केवल ग्रुप और पब्लिक पेज में ही पिन किया जा सकता है। आप पर्सनल प्रोफाइल में पोस्ट को पिन नहीं कर सकते हैं।

फेसबुक पिन का यूज क्यों करते हैं ?

किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन, किसी जरूरी मेसेज को लोगों तक पहुंचाना और किसी इवेंट को प्रमोट करने के लिए आप फेसबुक पोस्ट को पिन कर सकते हैं।

फेसबुक पोस्ट पिन करने से क्या होगा ?

जब आप अपने पेज पर किसी पोस्ट को पिन करते हैं, तो वह पोस्ट आपके पेज पर सबसे ऊपर दिखाई देगा। नई पोस्ट डालने पर भी वह नीचे नहीं खिसकेगा।

Spread the love

Leave a Comment