New Year 2023 :- साल 2022 बीतने वाला है बस कुछ ही समय बचा हुआ है। उसके बाद हम हर साल की तरह 31 दिसंबर को रात में 12 बजे उठेंगे और अपने चाहने वालो को new year’s day विश करना शुरू करेंगे । लेकिन वही पुराने quotes , messages , शायरी , Happy New Year Quots , Happy New Year Wishes भेज कर उनको फिर वही पुराना साल याद दिला देंगे ।
लेकिन आप यह गलती न करे आप उनको नए साल पर कुछ नए quotes ,messages से नए साल की शुभकामनाए दे जिससे वह new year celebration अच्छे से कर सके । चलिए आपको नए साल पर कुछ नया पढ़ाते है ।
New Year 2023 Quots
नए साल पर इन क्वोट्स का इस्तेमाल करके आप खुद को लोगो से अलग दिखाए-
आया है न्यू ईयर 🥳 का त्यौहार
— Happy new year 2023
चलो मनायें 🤩जमकर इसबार
देते हैं आपको ढेर सारी🤗 बधाई
खत्म करो आज😇 सारी लड़ाई
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
😇मायूसी रहे आपसे कोंसो दूर
—Happy new year 2023
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं 🙌
Avneet Kaur ने कातिलाना अदाओं से ढाया कहर, फैंस हुए फिदा
हर दम खुशियां😁 हो साथ
—Happy new year 2023
कभी दामन😇 न हो खाली
हम सब की तरफ🤩 से
🥳 Happy New Year 🥳
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महिना 🎆
—Happy new yearr
चमको तुम जैसे फागुन का महिना 🌠
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !
नये साल का ये नया तोहफा है
हर साल की तरह यह साल भी आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आया है ।
आपको और आपके पूरे परिवार को ❤️ से Happy New Year
पुराना साल सबसे हो गया दूर,
— Happy new year
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादों सोचकर उदास ना होना तुम ,
करो खुशियों के साथ इस नये साल को मंजूर ।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
— Happy new year
सितारो ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको 2023 का ये नया साल,
हमने दिल से आपको ये पैगाम भेजा है ।
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया आया है,
— Happy new year
सुहाने ख्वाब का फिर से नया कमाल लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते 2023 का ये नया साल आया है ।
चलो हम दोनों साथ मिलकर करते हैं इस नये साल की शुरुआत
— Happy new year
दोनों साथ में कसम खाएं कि हम अपने जीवन का हर साल एक साथ मनाएंगे ।❤️❤️
😊😊तेरे ही ख्यालों पे खत्म हो गया 2022 का ये साल,
— Happy new year
अब तेरी ख्वाहिश से ही शुरू होगा 2023 का ये नया साल ।❤️❤️
फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,
— Happy new year
पहला दिन हैं, नये साल का आनंद लीजिए।
Happy new year
मुस्कान रखो, आँसू छोड़ो,
— Happy new year
हँसते रहो, दर्द छोड़ो,
खुशी के बारे में सोचो, डर को भूल जाओ,
खुश रहो, क्योंकि यह नया साल है।
Happy new year
हम आपके दिल में रहते हैं,
— Happy new year
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year कहते हैं।
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
— Happy new year
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
कोई हार गया कोई जीत गया
— Happy new year
ये साल भी आखिर बीत गया
नव वर्ष की शुभकामनायें
मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह
— Happy new year
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है,
अपने दिल को कल की आशाओं से और
— Happy new year
अपने मन को कल की यादों से भर दें
आपकोन्यू ईयर की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर
HOW TO USE EMOJIS & GIFS ON LAPTOP
एक और साल आयेगा, एक और साल गुजर जायेगा
— Happy new year
क्या बदला ही है अबतक जो अब बदल जायेगा
ख्वाहिश, अरमान और हसरतें तमाम लिये इन्सां
साल दर साल किसी ख़्बाव में उलढा नज़र आयेगा
चुपके से आकर दिल में उतर जाता है
— Happy new year
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है
कुछ यूं चला नया साल का जादु बस सोते जागते 2023
मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह
— Happy new year
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है,
बीते वर्ष की यादों के संग,
— New year 2023
आनेवाले कल के सपनों के संग हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन ,
वर्ष 2023 भी रंगो से सजा रहे आपका पूरा जीवन ।
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए
— New year 2023
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
— New year 2023
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए
नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,
— New year 2023
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।
तुम मेरे लिए
— New year 2023
प्यार की परिभाषा हो,
क्या कहूं तुम्हें तुम तो
खुशी की अभिलाषा हो।
Happy New Year My Love
मौसम ठंड का आ गया
— New year 2023
आओ गर्मी फैलाते हैं,
आ गया है नया साल
आओ प्यार के दीए जलाते हैं।
Happy New Year Baby
तेरे जैसा कोई न है
— New year 2023
इस संसार में DEAR,
मैं बोलूं मेरी जान तुम्हें
Happy New Year
हम एक जान और दो जिस्म हैं,
— New year 2023
प्यार से जिंदगी भर के लिए बंधे हैं,
आपको नए साल की शुभकामनाएं मेरी जान।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
— New year 2023
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2023!!
नया साल आया बनके उजाले,
— New year 2023
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2023 !!!
आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
— New year 2023
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year!!
Happy New Year 2023 !!
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
— New year 2023
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो !!
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
— New year 2023
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
— New year 2023
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
— New year 2023
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
— New year 2023
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
ओ मेरे प्यार के पंछी
— New year 2023
क्या दूं तुम्हें नाम,
कभी ना भूल पाऊं तुम्हें
भले ही हो जाऊं गुमनाम।
Love you & Happy New Year
Last Word
ऐसे quots और शुभकामना सन्देश के लिए हमें इन सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो करके रखे –
2 thoughts on “New Year 2023 की (wishes)शुभकामना दे नए अंदाज़ में | Happy New Year Wishes In Hindi 2023”