Google Task Mate App Kya Hai ? Full Details

दोस्तों, आज हम आपको Google Task Mate App के बारे में बताएँगे। आजकल हर कोई ऑनलाइन छोटे मोटे काम करके पैसे कमाने के तरीकों के बारे में खोजता रहता है। कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई वेबसाइट या ऐप मिल भी जाता है जोकि आपको पैसे कमाने का अवसर देता है।
लेकिन जब आप कोई काम करते है तो आपको पेमेंट नहीं मिलती है।

इन्हीं कारणों से गूगल ने अपने एक ऐप कि टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है जिसका नाम Task Mate है। अब अगर गूगल कुछ छोटे छोटे टास्क करके आपको पैसे कमाने का मौका दे रहा है तो यह कितनी अच्छी बात है।
अब अगर ये ऐप गूगल का है तो आपको अपने टास्क के पैसे भी मिलने में परेशानी नहीं होगी।

तो आइए इस ऐप के बारे में विस्तार से जानते है कि आखिर Google Task Mate है क्या और Google Task Mate से पैसे कैसे कमा सकते है।

Google Task Mate क्या है ?

Google Task Mate Kya Hai

Task Mate एक ऐप है जोकि गूगल के द्वारा तैयार किया गया है। यह ऐप आपको
पूरी दुनिया के व्यवसायों द्वारा पोस्ट किए गए कई छोटे और सरल टास्क प्रदान करता है। आप इन सरल टास्क को कंपलीट करके पैसे भी कमा सकते है।

इन छोटे और सरल टास्क में उदाहरण के लिए किसी नजदीकी shop कि फोटो लेना, दिए गए वाक्य का अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद करना
और अपनी प्राथमिकता के अनुसार सर्वे क्वेश्चन का उत्तर देना शामिल हैं।

चूंकि ये सारे टास्क आपको Task Mate ऐप में ही मिल जाते है तो आप इन टास्क को कभी भी और कहीं से भी पूरा कर सकते हैं।

आप अपनी रुचि के अनुसार दिए गए टास्क में भाग ले सकते हैं। यदि आप किसी टास्क को करने में सक्षम नहीं हैं तो उसे स्किप भी कर सकते हैं।

ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

Task Mate एक फ्री ऐप है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ते।
Google Task Mate ऐप को डाउनलोड करने के लिए

a. सबसे पहले अपने मोबाइल में play store ओपन करें।
b. अब search bar में Task Mate टाइप करें
c. अब आपके स्क्रीन पर Task Mate ऐप दिखाई देगा, इंस्टॉल पर क्लिक करें।

इस ऐप का डाउनलोड साइज 15 एमबी है और इसके अबतक 500k+ डाउनलोड्स है।

Google Task Mate से पैसे कैसे कमाएं

Google Task Mate से पैसे कमाना शुरू करने के लिए सबसे पहले इस ऐप पर रजिस्टर करना होगा।
इसके लिए ऐप को play store से डाउनलोड करें।

a. अब ऐप को ओपन करें और अपनी ईमेल आईडी चुनकर get started पर क्लिक करें।
b. अब अपनी सुविधनुसार Hindi/English language को चुनें।
c. चूंकि ये ऐप अभी beta version में ही available है इसलिए आपको इसे यूज करने के लिए invitation code की जरूरत होगी।
d. अगर आपके पास invitation code है तो इसे इंटर करें और continue पर क्लिक करें।
e. इसके बाद agreement को read कर accept agreement पर क्लिक करें।
f. अब आप अपनी रुचि के task complete कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

टास्क मेट APK invitation कोड कहां मिलेगा ?

Task Mate ऐप अभी टेस्टिंग मोड में है।
इस ऐप को यूज करने के लिए आपके पास invitation code होना जरूरी है।
Google ने कुछ चुनिंदा लोगों को ही invitation कोड भेजा है। जैसे ही गूगल कि ये टेस्टिंग सफल हो जाती है तो ये ऐप सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा

नोट- अगर कोई व्यक्ति या वेबसाइट इस ऐप के invitation code के लिए आपसे पैसे मांगता है तो उसपर भरोसा न करें। चूंकि टेस्टिंग पूरी होते ही ये ऐप सबके यूज के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Google Task Mate में कौन से टास्क मिलेंगे ?

Google Task Mate में कई simple task मिलेंगे जिनको कंपलीट करके आप पैसे कमा सकते हैं और इसमें हर टास्क को कंपलीट करने पर दी जाने वाली रकम को भी आप देख सकते हैं।
इस ऐप में आपको generally दो प्रकार के टास्क मिलते है जोकि हैं –
• sitting task – मतलब कि ऐसे टास्क जिन्हें आप एक स्थान पर बैठकर कर सकते हैं।
• Field Task – मतलब कि ऐसे टास्क जिन्हें करने के लिए आपको कुछ दूर जाना पड़ेगा।

उपरोक्त में आने वाले टास्क इस प्रकार हैं –

  • सर्वे क्वेश्चन का उत्तर अपनी प्राथमिकता के अनुसार देना।
  • दिए गए sentence को बोलकर रिकॉर्ड करना।
  • दिए गए वाक्य का स्थानीय भाषा में अनुवाद करना।
  • पास कि किसी shop कि detail देना या उस shop कि फोटो क्लिक करना ताकि उस area में गूगल mapping सेवा को इंप्रूव कर सके और व्यवसाय को बढ़ावा दे सके।

Google Task Mate से money transfer कैसे करें


ऐप डिस्क्रिप्शन से मिली जानकारी के मुताबिक ,
यदि आपने अपने task को पूरी accuracy से कंपलीट किया है तो आप अपनी earning को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
जब आप मनी withdraw के लिए तैयार हो तो आप अपने वॉलेट या खाते को ऐप में रजिस्टर कर दें।
इसके बाद प्रोफ़ाइल में जाकर cash out बटन कि मदद से आसानी से withdraw ले सकते हैं।

Conclusion –

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारा इस पोस्ट से आपको Google Task Mate
के विषय में पूरी जानकारी मिल गई है। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ ले पाएं।
अगर इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताएं।
धन्यवाद !

More To Read:-

Spread the love

Leave a Comment