Google Chrome 2022 के Important फीचर In Hindi

Google Chrome आज दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है। और हो भी क्यों न ये आये दिन अपने ब्राउज़र में कुछ न कुछ अपडेट लाता रहता है। 

Google Chrome
Google Chrome

आज हम आप को गूगल क्रोम के ऐसे ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले है जिसको जान कर आप अपना काम और भी आसानी से कर पायेंगे। 

चलिए एक एक करके जानते है क्रोम के उन फीचर के बारे में लेकिन उसके पहले अगर आप को लगता है ये आर्टिकल किसी और के भी काम आ सकता है तो इसको अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करे –

Desktop Site

अगर आप फ़ोन में गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे है और आप कोई वेबसाइट खोल रहे है और वो पूरी ओपन नहीं हो रही है ऐसे में आप Desktop Site का इस्तेमाल कर सकते है। 

डेस्कटॉप साइट खोलने के लिए google chrome पर ऊपर राइट साइड थ्री डॉट पर क्लिक करे।  अब निचे डेस्कटॉप साइट पर क्लिक कर दे।  आप के फ़ोन में वो वेबसाइट desktop mode में खुल जायेगी। 

* End to End encryption meaning in Hindi | एंड टू एंड एनक्रिप्शन क्या है

* Google Task Mate App Kya Hai ? Full Details

New Incognito Window

अगर आप चाहते है की आप क्रोम पर जो सर्च कर रहे है वो हिस्ट्री में सेव न हो तो इसके लिए Incognito mode का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Incognito Window को ओपन करने के लिए क्रोम पर थ्री डॉट पर क्लिक करे,अब ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक कर दे। Incognito Window ओपन हो जाएगा ।

Search Google For

अगर आप क्रोम पर कुछ पढ़ रहे है और आपको कोई पैराग्राफ नहीं समझ आया , और आप उस पूरे पैराग्राफ को सर्च करना चाहते है।  तो परेशान होने की जरुरत नहीं है।

आपको अपने पैराग्राफ को सेलेक्ट करना है और ऊपर Search Google For के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।  

Chrome Recent Tabs

अगर आप देखने चाहते है की हाल ही में आपने कौन कौन से टैब्स ओपन किये थे तो क्रोम पर राइट साइड थ्री डॉट पर क्लिक करे। अब Recent Tabs के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

Calculator

अगर आप के फ़ोन में कैलकुलेटर नहीं है और आप को कुछ कैलकुलेट करना है तो सिंपल है आप को क्रोम ओपन करना है।  और वो नंबर एड्रेस बार में लिख कर सर्च कर देना है जैसे 10+10 = 20 स्क्रीन पर आ जायगा। 

Chrome File Manager 

अगर आप किसी के फ़ोन की गैलरी की फोटो देखना चाहते है और उसने फ़ोन में लॉक लगाया है। तो सिंपल है उसका फ़ोन लेकर Google Chrome खोल ले और सर्च बॉर में ये  file:///C:/ टाइप करके सर्च कर दे . 

अंतिम शब्द 

उम्मीद करते है आज का ये लेख Google Chrome 2022 के Important फीचर In Hindi आप को पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो इसको शेयर करके और लोगो तक ये जानकारी पहुचाये।  

ऐसी न्यूज़ और टिप्स के लिए विजिट करे

Google newsFollow me
TwitterFollow me
Koo appFollow me
Spread the love

Leave a Comment