Gmail में ईमेल ब्लॉक कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप Gmail का उपयोग करते हैं और किसी ईमेल से परेशान हो गए हैं ? कोई ऐसा अनचाहा ईमेल है जोकि आपको परेशान करता है? क्या आपको ईमेल ब्लॉक करना नहीं आता ?

तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Gmail में ईमेल को ब्लॉक कर सकते हैं।

Gmail में ईमेल ब्लॉक कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में

चाहे आप Gmail का वेब ऐप यूज करते है या फिर मोबाइल ऐप यूज करते हैं, ईमेल को ब्लॉक करना बेहद ही आसान है। तो आइए देखें कि कैसे आप अपने Gmail में ईमेल को ब्लॉक कर सकते हैं।

डेस्कटॉप पर Gmail में ईमेल ब्लॉक कैसे करें

अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप में Gmail का यूज करते है,

तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर ईमेल को ब्लॉक कर सकते है।

  1. Gmail पर नेविगेट करें और अपने अकाउंट में लॉगिन कर लें।
  2. अब उस व्यक्ति, व्यवसाय या एड्रेस से ईमेल को खोजें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  3. उस ईमेल को ओपन करें।
  4. टॉप राइट कॉर्नर में थ्री वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें।
  5. Block ‘Sender Name’ को सेलेक्ट करें।
  6. अब अगली स्क्रीन पर Block पर क्लिक करें।

इस ब्लॉक ईमेल एड्रेस से फ्यूचर में आने वाला ईमेल स्वतः ही स्पैम के रूप में सेलेक्ट हो जाएगा और आपके इनबॉक्स में नहीं आयेगा।

डेस्कटॉप पर ईमेल को अनब्लॉक कैसे करें

अगर बाद में आपका विचार बदल जाए तो ब्लॉक्ड ईमेल को आसानी से अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

इसके लिए अपने ब्राउज़र में Gmail को ओपन करें।
अब setting के आइकन पर क्लिक करें और फिर see all setting पर क्लिक करें।

Filter and Blocked Addresses टैब को लोकेट करे और इसपर क्लिक करें। अब आपको उन सभी ईमेल एड्रेस कि लिस्ट मिलेगी जिन्हे आपने ब्लॉक किया है।

उस एड्रेस को खोजें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं। अब यूज एड्रेस के बगल में दिख रहे unblock बटन पर क्लिक करें।

ईमेल ब्लॉक

मोबाइल पर Gmail में ईमेल ब्लॉक कैसे करें

यदि आप gmail वेब ऐप का यूज नहीं करते हैं तो आप Gmail एंड्रॉयड ऐप का यूज ईमेल ब्लॉक करने के लिए कर सकते हैं।

मोबाइल पर Gmail में ईमेल को ब्लॉक करने के लिए

  1. अपने मोबाइल में Gmail ऐप को ओपन करें।
  2. अब उस ईमेल को नेविगेट करे जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  3. सेंडर के एड्रेस के बगल में थ्री वर्टिकल डॉट पर टैप करें
  4. Block ‘Sender Name’ को चुनें।

अगर आप चाहें तो सेंडर को as spam रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

ईमेल से unsubscribe कैसे करें ?

यदि आप किसी bussiness से लगातार आने वाले न्यूजलेटर और मार्केटिंग ईमेल से परेशान हो गए है, लेकिन उस एड्रेस को ब्लॉक नहीं करना चाहते तो इसके बजाय आपको उस ईमेल को unsubscribe कर लेना चाहिए।

इसे करने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे सीधे सेंडर के ईमेल से किया जाए। आपको हमेशा ही एक छोटा unsubscribe बटन मेसेज के नीचे मिल जाएगा।

ईमेल को unsubscribe करने के लिए

  1. Gmail ऐप ओपन करें।
  2. सेंडर के एक ईमेल को खोजें जिसके ईमेल को आप unsubscribe करना चाहते हैं।
  3. अब मेसेज के नीचे बिल्कुल अंत में आपको unsubscribe का बटन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।

ये आपको सेंडर के अपने unsubscribe ऑप्शन पर ले जाएगा।

Gmail में Spam को मैनेज कैसे करें

अपने इनबॉक्स में spam मैनेज करने के दो तरीके है , आप इसे as spam अथवा as phishing attempt report कर सकते हैं।

यदि आप मोबाइल में Gmail यूज कर रहे हैं , तो

  1. सेंडर द्वारा भेजा गया ईमेल ओपन करें।
  2. टॉप राइट कॉर्नर में थ्री वर्टिकल डॉट पर टैप करें।
  3. अब रिपोर्ट स्पैम के ऑप्शन पर क्लिक करें।

कभी कभी Gmail गलती से एक वैध सेंडर को भी spam के रूप में मार्क कर देता हैं। जब भी ऐसा होगा तो वह आपके spam फोल्डर में आ जाएगा।

एक spam ईमेल को सुरक्षित मार्क करने के लिए अपने Gmail मोबाइल ऐप के spam folder में जाएं, उस ईमेल पर लॉन्ग प्रेस करे

अब upper right corner में थ्री वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें।
इसके बाद उस मेनू से Report Not Spam चुनें।

यहां बताए गए किसी भी स्टेप्स में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो ऊपर बताए गए स्टेप्स की मदद से कुछ ही सेकंड में आप उसको हल कर पाएंगे।

More to Read:-

Spread the love

Leave a Comment