Gmail mein chat aur rooms kaise enable kare

दोस्तों, आप अपने किसी प्रोफेशनल काम के लिए या पर्सनल काम के लिए Gmail का यूज करते ही होंगे। आप जीमेल के एंड्रॉयड मोबाइल वर्जन या फिर वेब वर्जन को ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा आपको जीमेल में ही meet का ऑप्शन भी मिल जाता है। जिससे आप आसानी से किसी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। कैसा होगा अगर आप दूसरा टैब खोले बिना जीमेल में ही google chat & room का उपयोग कर पाएं।

वैसे ये फीचर अब तक केवल वर्कस्पेस यूजर के लिए ही था, लेकिन अब ये फीचर फ्री हो गया है। आप अपने पर्सनल जीमेल में इस फीचर को एनेबल कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता कि जीमेल में गूगल चैट और रूम के फीचर को कैसे एनेबल करना है, तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जीमेल में चैट और रूम को कैसे एनेबल करते हैं

Chat aur Room ka kya use hai

चैट और रूम सभी जीमेल यूजर के लिए उपलब्ध है। आप इसे अपने मोबाइल ऐप और वेब ऐप दोनो में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gmail mein chat aur rooms kaise enable kare

गूगल चैट और रूम का इस्तेमाल आप अपने टीम मेंबर के साथ अच्छे से कम्युनिकेट करने के लिए कर सकते हैं। चैट का इस्तेमाल, आप किसी विशेष व्यक्ति से बातचीत करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो group chat भी बना सकते हैं। जबकि room का इस्तेमाल आप अपने विभिन्न फाइल, टास्क और प्रोजेक्ट्स को discuss करने के लिए यूज कर सकते हैं।

Desktop par gmail Chat aur Room kaise enable kare

चैट और रूम by default डिसेबल रहते हैं। आपको मैनुअली इन्हे एनेबल करना होगा। अगर आप जीमेल का वेब वर्जन यूज करते हैं, तो आप नीचे बताए गए तरीके से चैट और रूम को एनेबल कर सकते हैं।

Desktop par gmail Chat aur Room kaise enable kare
  • अपने लैपटॉप में ब्राउज़र खोलें और Gmail की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब अपने अकाउंट से लॉगिन करें।
  • ऊपर दाईं तरफ seeting के आइकन पर क्लिक करें और see all setting के ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद chat and meet के टैब पर जाएं।
  • अब chat में google chat (early access) को सेलेक्ट करें, और pop-up में try it पर क्लिक करें।
  • इसके बाद save changes पर क्लिक करें।
  • अब आपके जीमेल इंटरफेस के बाईं तरफ आपको chat और rooms का टैब दिखने लगेगा।

gmail me email block kaise kare

Mobile mein gmail chat enable kaise kare

अगर आप Gmail का एंड्रॉयड ऐप यूज करते हैं, तब भी आप जीमेल में चैट और रूम को एनेबल कर सकते हैं।

  1. अपने मोबाइल में Gmail app को ओपन करें।
  2. अब बाईं तरफ थ्री लाइन पर क्लिक करे और setting के ऑप्शन में जाएं।
  3. इसके बाद general के टैब में chat (early access) को टिक कर दें और try it पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपके जीमेल इंटरफेस में नीचे की तरफ chat और room का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।

अगर आप चैट और रूम को डिसेबल करना चाहते हैं तो उसी सेटिंग में दोबारा जाएं और chat ( early access) को डिसेबल कर दें।

Last Words,

जीमेल में चैट और रूम का फीचर आने से आपको कम्युनिकेट करने में काफी आसानी होगी। अपने टीम मेंबर के साथ इस फीचर का उपयोग करे और अपने काम को आसान बनाएं। उम्मीद है कि आपने समझ आ गया होगा कि जीमेल में चैट और रूम एनेबल कैसे करना है। जिन्हे नहीं पता है कि ये कैसे करना है, उनकी मदद करने के लिए इसे शेयर करना न भूलें।

Spread the love

Leave a Comment