Facebook video download kaise kare ?

दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि Facebook video download कैसे करें। फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आजकल हर कोई फेसबुक का यूज करते हैं। फेसबुक आपको अपने नए जगहों के अनुभव को फोटो या वीडियो के माध्यम से संजोकर रखने का ऑप्शन देता है।

आपने जब से फेसबुक का इस्तेमाल शुरू किया है, तब से न जाने कितने फोटो या वीडियो शेयर किए होंगे। अक्सर हमारे मोबाइल की गैलरी में वो फोटो नही मिलते, जिसे हमने काफी पहले फेसबुक पर शेयर किया होता है। लेकिन फेसबुक आपको ये सुविधा देता है, कि आप अपने फेसबुक फोटो को गैलरी में सेव कर सकते हैं।

आप फेसबुक से अपनी या कोई और फोटो डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन आपके उन फ्रेंड्स की फोटो नहीं डाउनलोड कर सकते, जिन्होंने अपने फोटो को प्राइवेट कर रखा होगा। अगर वीडियो की बात करें, तो फेसबुक में आपको कोई in-built फीचर नहीं मिलता है वीडियो डाउनलोड करने का। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी वीडियो डाउनलोडर की मदद लेनी पड़ेगी। आगे इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि Facebook video download कैसे करते है।

फेसबुक से फोटो डाउनलोड कैसे करें

जब बात photo को डाउनलोड करने की होती है, तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। Facebook में टूल पहले से मौजूद है।

Facebook video download kaise kare ?

For Mobile

  1. अपने मोबाइल में facebook ऐप ओपन कर लॉगिन कर लें।
  2. अब उस फोटो को लोकेट करें, जिसे डाउनलोड करना है। फोटो पर क्लिक करें।
  3. अब फोटो फुल स्क्रीन पर आ जायेगी। ऊपर right corner में थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  4. फिर save to phone के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपकी फोटो आपके गैलरी में डाउनलोड हो जायेगी।

For Desktop

  1. अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में chrome ब्राउजर ओपन करें और facebook.com पर जाएं।
  2. इसके बाद अपना आईडी और पासवर्डफेसबुक डालकर लॉगिन करें।
  3. अब उस फोटो को लोकेट करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
  4. उस फोटो पर क्लिक करे ओपन करें और फिर फोटो पर right click करें।
  5. फिर save image as पर क्लिक करें।
  6. फाइल का नाम और लोकेशन चुनें और Save पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपकी फोटो आपके डेस्कटॉप/लैपटॉप में सेव हो जायेगी।

Facebook video download कैसे करें।

चलिए अब देखते हैं, कि Facebook video download कैसे करते है। इसके लिए फेसबुक के अंदर कोई टूल नही है, लेकिन थर्ड पार्टी ऐप का यूज कर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। Fbdown.net सबसे अच्छा सोर्स है fb विडियो डाउनलोड करने का।

Facebook video download kaise kare ?
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में fb ऐप ओपन कर लॉगिन करें।
  2. अब उस वीडियो को लोकेट करें, जिसे डाउनलोड करना है।
  3. वीडियो के right corner में थ्री डॉट पर क्लिक करें और copy link पर क्लिक कर वीडियो का url कॉपी करें।
  4. ब्राउजर ओपन करें और Fbdown.net पर जाएं।
  5. Url को बार में पेस्ट करें, फिर download पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आप download video in normal quality या फिर download video in hd quality पर क्लिक करें।
  7. अब आपकी वीडियो ब्राउजर में ही चलने लगेगी। वीडियो के below right corner में थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद Download बटन पर क्लिक करते ही आपकी Facebook video download होने लगेगी।

Facebook se video kaise download kare pc par

अगर आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में Facebook video download करना चाहते है, तो ऊपर मोबाइल के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। दोनो प्रोसेस समान ही हैं।

इसके अलावा आप fbdown का chrome extension भी डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप फेसबुक वीडियो देख रहे हों, तो इसके extension icon पर क्लिक कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तों, आज आपने सीखा कि फेसबुक से फोटो /वीडियो कैसे डाउनलोड करें। Facebook video download करने के लिए और भी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी का भी यूज कर सकते हैं। अक्सर लोग गूगल पर सर्च करते है कि फेसबुक की वीडियो को व्हाट्सऐप पर कैसे भेजे ? आपने वीडियो डाउनलोड करना सीख ही लिया है। जब वीडियो डाउनलोड हो जाए तो आप आसानी से यूज व्हाट्सऐप आदि पर शेयर कर सकते हैं।

More to Read:-

Spread the love

Leave a Comment