फेसबुक फॉलोअर vs फेसबुक फ्रेंड। Fb पर फॉलो बटन कैसे लगाएं 2021

दोस्तों, आप फेसबुक जरूर चलाते होंगे। फेसबुक पर आपने एक चीज जरूर नोटिस की होगी कि जो सेलेब्रिटी हैं, पॉलिटीशियन है या स्पोर्ट प्लेयर है, उनकी प्रोफाइल पर आपको फेसबुक फॉलोअर दिखते हैं। जबकि आप में से ज्यादातर लोगों की प्रोफाइल पर फ्रेंड्स दिखाई देते हैं।

फेसबुक फॉलोअर vs फेसबुक फ्रेंड। Fb पर फॉलो बटन कैसे लगाएं

अब आपके मन में भी ये सवाल आ सकता है कि आखिर फेसबुक फ्रेंड और फेसबुक फॉलोअर में क्या अंतर होता है । क्या हम भी पॉपुलर लोगों की तरह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलो का बटन लगा सकते हैं ? अगर लगा सकते हैं तो कैसे ? जब हम दूसरों को फेसबुक पर फॉलो करते हैं, तो क्या होता है ?

अगर आपके मन में भी ऐसे कई सवाल हैं, तो आपको कहीं और जाने कि जरूरत नहीं है। आज हम आपके सारे सवालों का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलो का बटन लगा सकते हैं।

फेसबुक पर फॉलो का मतलब क्या होता है ?

सबसे पहले आपको ये जानने कि जरूरत है कि फेसबुक पर फॉलो का मतलब क्या होता है ?
वैसे यहां पर दो संभावनाएं हो सकती हैं
पहला कि आप फेसबुक पर किसी को फॉलो करते हैं, या फिर आप खुद अपने प्रोफाइल पर फॉलो का बटन एनेबल करते हैं।

  • जब आप किसी सेलेब्रिटी, स्पोर्ट प्लेयर, राजनेता या किसी लोकल पत्रकार को फेसबुक पर फॉलो करते हैं, तो उनके द्वारा पोस्ट किए गए कॉन्टेंट आपकी फीड में दिखना शुरू हो जाएंगे।
  • अगर आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलो बटन लगाते हैं, तो आप अपने विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

जैसा कि आपको पता होगा कि फेसबुक पर फ्रेंड बनाने के लिए आपको पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी पड़ती है । इसके बाद अगर वो फ्रेंड आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेता है, तो आप एक दूसरे के फ्रेंड हो जाते हैं। लेकिन फॉलो करने में ऐसा नहीं होता है। आप बिना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे ही उस विशेष व्यक्ति को फॉलो कर सकते हैं।

फेसबुक फ्रेंड और फॉलोअर में अंतर

अब आप फेसबुक पर फॉलो का मतलब समझ गया हैं। अब बात ये आती है कि आखिर फेसबुक फ्रेंड और फेसबुक फॉलोअर में क्या अंतर होता है ।

फेसबुक फॉलोअर और फ्रेंड में अंतर इस बात पर निर्भर करता है कि उनके पास आपकी प्रोफाइल का कितना एक्सेस है और वे आपकी पोस्ट और आपसे कैसे interact कर सकते हैं। लेकिन ये बात आपकी पोस्ट को शेयर करने कि प्राइवेसी सेटिंग पर निर्भर करती है।

  • सामान्यतः बात करें तो फेसबुक फ्रेंड का मतलब ऐसे लोगों से होता है जिन्हे आप व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। जबकि जिन्हे आप फॉलो करते हैं वे ऐसे लोग होते हैं जिनका आपके वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं होता है बजाय कि आप उनमें रुचि रखते हैं।
  • अगर आप फेसबुक पर फ्रेंड बनाते हैं, तो उसकी भी एक सीमा है। अर्थात् आप fb पर केवल 5000 फ्रेंड ही बना सकते है। जबकि fb फॉलोअर पर कोई भी लिमिट नहीं होती है।
  • जब आप फेसबुक पर किसी को फ्रेंड के रूप में एड करते हैं , तो एक दूसरे के बीच एक कनेक्शन बन जाता है। इससे दोनो ही लोग एक दूसरे के प्रोफाइल, पोस्ट और अन्य एक्टिविटी को अपनी फीड में देख सकते हैं। वहीं जब आप किसी को फॉलो करते हैं, तो केवल आप ही उसके पोस्ट को अपनी न्यूज फीड में देख पाएंगे।

फेसबुक पर फॉलो बटन कैसे लगाएं

जब आप फेसबुक पर किसी के फ्रेंड होते हैं, तो आप दोनों ही एक दूसरे को स्वतः फॉलो भी करने लगते हैं। लेकिन अन्य कोई जो आपका फ्रेंड नहीं है, उसे मैनुअली फॉलो करना पड़ता है ।

फेसबुक पर फॉलो बटन लगाने के लिए –

सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन कर लॉगिन कर लें।

  • ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें और setting & privacy के सेक्शन में जाएं ।
  • अब setting के ऑप्शन पर क्लिक करें और privacy section में जाकर public post पर टैप करें।
  • Who can follow me के सेक्शन में public के ऑप्शन को चुनें।
  • इस सेक्शन में नीचे आपको तीन ऑप्शन और नजर आएंगे।

a. Public post Comments

इस सेक्शन में आप चुन सकते हैं कि आप अपने पोस्ट पर कमेंट करने की अनुमति किसे देना चाहते है।

b. Public post Notification

इसमें आप चुन सकते हैं कि आपके पोस्ट पर लिए गए ऐक्शन के लिए किनसे नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।

c. Public Profile Info

इस सेक्शन में आप चुन सकते है कि किन्हें आप अपने पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने की अनुमति देना चाहते हैं।

फेसबुक पर फॉलोअर कैसे देखें

फेसबुक फॉलोअर देखने के लिए

  1. दोबारा से थ्री लाइन पर क्लिक करें और friends ऑप्शन में जाएं
  2. इसके बाद Follower वाले टैब में जाएं।

यहां आप देख सकते है कि आपके कितने फॉलोअर हैं। यदि आपका कोई फॉलोअर नही है , तो वह टैब नहीं दिखाई देगा ।

फेसबुक पर फॉलोअर कैसे हटाएं

आप ऐसे व्यक्ति से छुटकारा कैसे पाएंगे जिसे आप नहीं चाहते कि वो आपको फॉलो करे। आप नहीं चाहते कि वह व्यक्ति आपके पोस्ट को देखे।

  1. इसके लिए उस व्यक्ति कि प्रोफाइल पर जाएं जिसे आप हटाना चाहते हैं।
  2. दाईं तरफ दिख रहे थ्री डॉट (•••) पर क्लिक करें।
  3. अब block के ऑप्शन पर क्लिक करें और पॉप अप स्क्रीन पर फिर से Block को चुनें।

फेसबुक पर ब्लॉक करने से क्या होगा

जब आप किसी को फेसबुक पर ब्लॉक करते हैं, तो ये चीजें होती हैं।

  • अब वह ( blocked person) आपके टाइमलाइन को नहीं देख पाएगा।
  • आपको किसी पोस्ट में टैग नहीं कर सकता।
  • किसी भी ग्रुप में जुड़ने के लिए आपको invite नही कर सकता ।
  • आपसे चैट नहीं कर सकता ।
  • और न ही आपको फ्रेंड बना सकता है ।

तो आज फेसबुक फॉलोअर पर काफी चर्चा हो गई। उम्मीद है की आपको सभी चीजें अच्छे से क्लियर हो गई होंगी। आप अच्छे से समझ गए होंगे कि फेसबुक फॉलोअर और फेसबुक फ्रेंड में क्या अंतर है । आपको पता चल गया है कि फेसबुक पर फॉलो बटन कैसे लगाते हैं। इसके बाद भी अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल रह गया है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

More to read:-

Spread the love

Leave a Comment